गाजा में पिछले 24 घंटे में भुखमरी से 10 फिलिस्तीनी मरे

इजरायल और हमास का संघर्ष लगातार जारी है। इजरायल की ओर से गाजा पर हमले हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भूख से 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद पोप भी नाराज दिख रहे हैं। वहीं अब इस युद्ध को लेकर बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मीटिंग की है। पॉलिसी को लेकर हुई इस मीटिंग में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और पूर्व ट्रंप प्रशासन के मिडिल ईस्ट दूत जेरेड कुशनर भी शामिल हुए।व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसमें खाने-पीने के सामान की सप्लाई बढ़ाने, बंधक संकट, युद्ध के बाद की योजनाओं जैसेकई पहलुओं पर चर्चा हुई। हालांकि ट्रंप प्रशासन के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने एक दिन पहले फॉक्स न्यूज से कहा था कि यह बैठक गाजा के ‘युद्ध के बाद मैनेजमेंट की व्यापक योजना’ पर होगी, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे एक सामान्य नीति बैठक बताया, जैसी बैठकें ट्रंप और उनकी टीम अक्सर करती रहती हैं।
कुशनर, जो ट्रंप की बेटी इवांका के पति भी हैं, पहले कार्यकाल में वेस्ट एशिया नीति के प्रमुख सलाहकार रहे थे। वहीं टोनी ब्लेयर लंबे समय से मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया से जुड़े हैं और हाल के महीनों से गाजा के लिए युद्ध के बाद का खाका तैयार करने में जुटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लेयर ने इस मुद्दे पर क्षेत्रीय नेताओं से भी बातचीत की है और वे पहले व्हाइट हाउस में स्टीव विटकॉफ से मिल चुके हैं। इस बीच, इजराइल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर भी वॉशिंगटन पहुंचे और बैठक से ठीक पहले अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की। गाजा से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटे में भूख से 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच पोप लियो चैदहवें ने युद्ध रोकने की अपील करते हुए कहा है कि इजरायल को क्षेत्र की आबादी पर ‘सामूहिक सजा’ देना बंद करना चाहिए। वेटिकन से जारी बयान में पोप ने कहा, ‘मैं स्थायी संघर्षविराम की अपील करता हूं।