जानकी बोदीवाला की हाॅरर फिल्म

जानकी बोदीवाला की गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ 27 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से ये फिल्म इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोर रही है। ये फिल्म 2023 की हिट फिल्म ‘वश’ की सीक्वल है और इसमें जानकी बोदीवाला के अलावा हितेन कुमार, नी अलमवी और आर्यन संघवी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। कई बड़ी रिलीज फिल्मों के बीच भी ‘वश लेवल 2’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है। इसी के साथ लोग अब ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि ये हॉरर फिल्म ओटीटी पर कब और रिलीज होगी?
कृष्णदेव याज्ञनिक द्वारा निर्देशित, ‘वश लेवल 2’ अथर्व की कहानी पर बेस्ड है, जो प्रताप नाम के एक अजनबी के काले जादू में फंस जाता है। इसके बाद फिल्म में कई रूह कंपा देने वाली घटनाएं होती है। वहीं सिनेमाघरों में रिलीज के साथ,फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहाँ देख पाएंगे। निर्माताओं ने अभी तक इसके डिजिटल प्रीमियर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कि श्वश लेवल 2श् अपने पहले भाग वाले प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स् के लिए बातचीत अभी जारी है। वहीं ओटीटीप्ले की रिपोर्ट्स बताती हैं कि थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ये फिल्म डिजिटल देखने के लिए अवेलेबल होगी। बता दें कि ‘वश लेवल 2’ की प्रीक्वल का टाइटल ‘वश’ है। ये साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी की खूब तारीफ हुई थी। निर्देशक कृष्णदेव याग्निक ने इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट गुजराती फिल्म’ कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। जबकि मुख्य अभिनेत्री जानकी बोदीवाला ने ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। गौरतलब है कि अजय देवगन स्टारर ‘शैतान’ इसी फिल्म का हिंदी रीमेक थी। (हिफी)