मलयालम अभिनेत्री को महंगा पड़ा गजरा लगाना

मलयालम की एक एकट्रेस को हाल में एक गजरे ने मुश्किल में डाल दिया और एक्ट्रेस को इसकी वजह से भारी रकम चुकानी पड़ी।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नव्या नायर एक अजीब और चैंकाने वाली स्थिति का सामना कर बैठीं। वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मलयाली समुदाय द्वारा आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने के लिए गई थीं, लेकिन वहां पहुंचते ही उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नव्या को उस समय मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब उनके हैंडबैग में रखे गए चमेली के फूलों की वजह से ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया। उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी एक छोटी सी चमेली की माला ले जाने के कारण 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1025 लाख रुपये) का भारी जुर्माना भरना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का बायो-सिक्योरिटी कानून इस मामले में बेहद सख्त है। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल की वेबसाइट के मुताबिक पौधे, फूल और बीज जैसे जैविक पदार्थ बिना सरकारी परमिट के देश में लाना मना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पदार्थ कीटों, बीमारियों और जैविक असंतुलन का कारण बन सकते हैं। खासतौर पर उन फूलों और बीजों पर मिट्टी, पत्ते, फलियां या तनों के अवशेष पाए जाने पर इन्हें खतरे की श्रेणी में रखा जाता है। यह घटना उन्होंने खुद ओणम समारोह के मंच से साझा की।
नव्या ने बताया कि यह माला उनके पिता ने उनके लिए कोच्चि एयरपोर्ट से खरीदी थी। उन्होंने माला को दो टुकड़ों में बांट दिया था।एक टुकड़ा नव्या ने कोच्चि से सिंगापुर की फ्लाइट में पहन लिया, लेकिन सिंगापुर पहुंचते-पहुंचते वह मुरझा गया था। दूसरा टुकड़ा उन्होंने एक प्लास्टिक कैरी बैग में रखकर अपने हैंडबैग में रख लिया, ताकि वह सिंगापुर एयरपोर्ट पर फिर से पहन सकें। नव्या को इस बात की जानकारी नहीं थी कि फूलों को इस तरह ऑस्ट्रेलिया ले जाना कानून के खिलाफ है। (हिफी)