फिल्मी

कुत्तों के कारण टूटी अरुणोदय सिंह की शादी

बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह का, जिनकी शादी एक विदेशी महिला से हुई, लेकिन उनका रिश्ता कुत्तों की वजह से टूट गया। अपहरण, जिस्म 2 और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अरुणोदय सिंह ने अभिनय की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनकी गंभीर एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। कनाडा की रहने वाली हैं ली एल्टन से गोवा में एक ट्रिप के दौरान अरुणोदय की मुलाकात हुई और वहीं दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को करीब तीन साल तक डेट किया और फिर 2016 में शादी कर ली। शादी बेहद धूमधाम से हुई, जिसमें अरुणोदय का पूरा परिवार शामिल था। एक्टर की शादी एक ग्रैंड इवेंट बना जिसमें कई नामी लोग शामिल हुए। ली पेशे से योगा ट्रेनर थीं और लाइफस्टाइल को लेकर उनका नजरिया काफी अलग था। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। और यह अनबन किसी इंसान या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते नहीं, बल्कि कुत्तों के कारण हुई। अरुणोदय सिंह को कुत्तों से बेहद लगाव है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर उनके पेट्स की तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलते हैं लेकिन उनकी पत्नी ली को अरुणोदय के कुत्तों से शिकायत थी, खासकर उनके भौंकने और आपस में लड़ने को लेकर। धीरे-धीरे यह बात उनके रिश्ते में खटास का कारण बन गई। आए दिन इस मुद्दे पर बहस होती, जो बाद में तकरार और तनाव में बदल गई। दोनों ने कोशिश की, लेकिन जब समाधान नहीं निकला तो 2019 में तलाक का फैसला लिया गया। अरुणोदय ने अपने कुत्तों से दूरी बनाने के बजाय पत्नी से अलग होने का रास्ता चुना।
अरुणोदय सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक राजनैतिक परिवार से भी आते हैं। वे मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता अजय अर्जुन सिंह उर्फ राहुल भैया के बेटे हैं। उनके दादा अर्जुन सिंह 1980 के दशक में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके पिता भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button