रिश्तों में सुधार के पैरोकार ट्रम्प ने सौ फीसद टैरिफ की बात की

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब बात-बात में पीएम मोदी से वार्ता करने की इच्छा जाहिर करने और भारत-अमेरिका के रिश्तों में सुधार की पैरोकारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक विरोधाभासी बयानों से फिर सबको हैरान कर दिया है। ट्रंप ने यूरोपी संघ से भारत और चीन पर 100 फीसद तक टैरिफ लगाने को कहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से कहा है कि वे अमेरिका के साथ मिलकर रूस के सबसे बड़े कच्चे तेल आयातक भारत और चीन पर 100 फीसद तक टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहाकि यह कदम मास्को पर युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाने की सामूहिक कोशिशों का हिस्सा है। ट्रंप ने यह मांग वाशिंगटन में यूएस-ईयू वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में फोन के जरिए की, जहां रूस की युद्ध फंडिंग को रोकने के उपायों पर चर्चा हो रही थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “हम तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं, लेकिन यह तभी होगा जब हमारे यूरोपीय साथी भी साथ आएंगे।”ट्रंप पहले ही भारत पर 50 फीसद और चीन पर 30 फीसद टैरिफ लगा चुके हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार ये टैरिफ और बढ़ाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है, जिससे दोनों देशों से आयात पर अमेरिकी शुल्क में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रम्प की यह मांग उस समय आई है, जब व्हाइट हाउस में यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम कराने में बढ़ती कठिनाइयों से निराशा है। ट्रंप ने एक बार कहा था कि वे राष्ट्रपति पद संभालने के बाद घंटों में शांति स्थापित कर सकते हैं। हालांकि वह 8 महीने बाद भी इसमें कामयाब नहीं हो सके हैं।