भोजपुरी फिल्मों में अब अर्शी खान कर रहीं शिकायत

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपने फूहड़ता और डबल मीनिंग गानों के लिए पहले ही काफी बदनाम है। यहां काम करने वाली लड़कियों को काफी कुछ झेलना पड़ता है। बीते दिनों पवन सिंह के स्टेज से वायरल हुए एक वीडियो ने इस बहस को और हवा दे दी थी जब उन्होंने कमर पर हाथ फेर दिया था। अब खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्शी खान ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल खोली है। उन्होंने बताया कि यहां लड़कियों की इच्छाओं का कोई खास सम्मान नहीं है और लोग फिजिकल फेवर्स को बेहद आम मानते हैं। अर्शी खान ने बताया कि मैंने खेसारी लाल यादव के साथ बतौर हीरोइन फिल्म की थी लेकिन उस फिल्म में मुझे बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया था। इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर पर मेरा फोटो तक नहीं लगाया था। अर्शी ने इस फिल्म में कई सीन्स और गानों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। अर्शी बताती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में काम के बदले फेवर्स की उम्मीदें बिल्कुल आम हैं। यहां कई लोग आपको झांसा देकर बुलाएंगे और काम का वादा करेंगे लेकिन मैं लड़कियों को सलाह दूंगी कि सोचसमझकर ही किसी के झांसे में आएं। साथ ही यहां महिलाओं को लेकर लोगों की सोच कोई खास अच्छी नहीं है। इसलिए भोजपुरी इंडस्ट्री महिलाओं के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करती है। बीते दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाने वाले पवन सिंह भी इसको लेकर विवादों में घिरे रहे थे। पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे एक एक्ट्रेस की कमर पर भरे स्टेज पर ही हाथ फेर देते हैं। इसके बाद जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो एक्ट्रेस ने भी खूब-खरी खोटी सुनाई। (हिफी)