गाजा में इजरायली हमले में 65 हजार से ज्यादा मौतें

गाजा युद्ध के लगभग दो साल पूरे होने से पहले इजरायल की सेना (आईडीएफ) के पूर्व प्रमुख हर्जी हलेवी ने एक चैंकाने वाला बयान दिया है। दक्षिणी इजरायल के एक सामुदायिक कार्यक्रम में हलेवी ने बताया कि इस जंग में अब तक 2 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है या वे घायल हुए हैं। हलेवी ने साफ कहा कि गाजा की 22 लाख आबादी में से 10 फीसद से अधिक लोग सीधे तौर पर इस संघर्ष की चपेट में आए हैं। यह आंकड़ा गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से काफी मेल खाता है। वहीं मंत्रालय जिसे इजरायली अधिकारी अक्सर ‘हमास का प्रोपेगंडा’ कहकर खारिज करते रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानवीय एजेंसियां इन आंकड़ों को भरोसेमंद मानती हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में 64,718 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,63,859 से ज्यादा लोग घायल हैं। हजारों लापता मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘यह कोई मामूली युद्ध नहीं है। हमने पहले ही मिनट में अपनी ताकत दिखा दी। दुर्भाग्य से, पहले नहीं।’ हलेवी यहां कहना चाह रहे हैं कि इजरायल को 7 अक्टूबर के हमले से पहले गाजा में कड़ा रुख अपनाना चाहिए था। पूर्व कमांडर, आइन हाबेसोर मोशाव (कृषि सहकारी समिति) के निवासियों से बात कर रहे थे, जिसने दो साल पहले हमास के हमलावरों को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की थी। उनकी टिप्पणियों की रिकॉर्डिंग बाद में वाईनेट न्यूज की ओर से प्रकाशित की गई। पूर्व सैन्य प्रमुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के दायरे में हम काम कर रहे हैं, लेकिन ‘कभी किसी कानूनी सलाहकार ने मेरे या मेरे अधिकारियों को रोका नहीं।’ उन्होंने माना कि सैन्य वकीलों की भूमिका ज्यादातर ‘दुनिया के सामने आईडीएफ की कार्रवाई को वैध साबित करने तक’ सीमित रही।