देवयानी दम्पति ने 40 साल में 40 लाख भी नहीं कमाए

मुंबई में पली-बढ़ी एक्ट्रेस ने सनी देओल और करिश्मा कपूर संग एक हिट फिल्म में काम किया। इस एक्ट्रेस ने हिंदी में सिर्फ 3 फिल्में कीं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली सुंदर एक्ट्रेस ने मोहनलाल, सुरेश गोपी, अजीत, विजय, चियान विक्रम, दिलीप, जयराम और मुकेश जैसे बड़े कलाकारों संग काम किया। बॉलीवुड में काम करने के बाद एक्ट्रेस साउथ डायरेक्टर और एक्टर संग साल 2001 में शादी कर ली। इस डायरेक्टर का नाम राजकुमारन है। राजकुमारन ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में 40 साल हो गए, लेकिन 40 लाख रुपए भी नहीं कमा सके। इंडस्ट्री में इतने साल होने के बावजूद अच्छा पैसा नहीं कमा पाए राजकुमार अब ऑर्गेनिक प्रोडक्टस बेचते हैं। किन्नरिपुझायोरम फिल्म से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस देवयानी ने सनी देओल संग अजय में काम किया। इसमें वह सनी के किरदार की बहन के रोल में थी। मुंबई में पली-बढ़ी देवयानी की मां मलयाली हैं। 1990 के दशक में तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। देवयानी ने तमिल में अजीत कुमार, विजय, विक्रम के साथ भी देवयानी को हीरोइन के रूप में काम करने का मौका मिला। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने फैमिली गर्ल्स यानी अच्छी बेटी और बहन वाले किरदार निभाए। इन किरदारों के चलते वह फैमिली ऑडियंस के बीच खूब पॉपुलर हुईं। साल 2001 में देवयानी ने डायरेक्टर राजकुमारन से शादी की। देवयानी-राजकुमारन दो बेटियों की मां हैं। एक बेटिया इनिया ने हाल ही में 12जी पूरा कर कॉलेज में एडमिशन लिया है। राजकुमारन ने बतौर डायरेक्ट तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म के लिए उन्होंने राज्य पुरस्कार भी जीता। इससे पहले राजकुमारन ने तमिल फिल्मों में एक्टर तौर पर काम किया। राज कुमारन ने कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में एक्टिंग किया। लेकिन अपनी कमाई के बारे में राजकुमारन ने जो बात कही है, वह चैंकाने वाली है। राजकुमारन ने इस दौरान वह खेती-किसानी कर रहे हैं। तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियूर में वह बड़े लेवेल पर खेती कर रहे हैं। हाल ही में हुए टेलीविजन अभिनेताओं के संगठन के कार्यक्रम में उन्होंने एक स्टॉल खोला और अपने खेतों के उत्पादों को बेचा। (हिफी)