फिल्मी

काजोल व ट्विंकल के टाॅक शो में मसालेदार अफवाहें

टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। यह ट्रेलर दर्शकों को उनके पसंदीदा स्टार्स की दुनिया, की एक झलक देता है। इसमें मस्ती, यादगार पल, करियर के अहम पड़ाव, और दर्शकों की पसंद के मुताबिक मसालेदार अफवाहें और लिंक-अप की बातें भी शामिल हैं। इस शो को पहली बार काजोल और ट्विंकल खन्ना को-होस्ट करती नजर आने वाली हैं। प्राइम वीडियो का ये नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल, बनिजय एशिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसका प्रीमियर 25 सितंबर को होगा। यह भारत समेत 240़ देशों और इलाकों में इसे एक साथ रिलीज किया जाएगा, और इसका हर गुरुवार को नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। पहली बार होस्ट की भूमिका निभाते हुए काजोल ने कहा, “ट्विंकल और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं, और जब भी हम बातें करते हैं तो माहौल मजेदार उथल-पुथल से भर जाता है, वो वाला मजा जो आप सोच सकते हैं! इसी से इस टॉक शो का आइडिया आया। यहां हम वही कर रहे हैं जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है, जैसे दोस्तों से बातें करना, जिन्हें ऑडियंस भी हमेशा जानना चाहती है। हमने इस शो के फॉर्मेट को बिल्कुल अलग बना दिया है, जिसमें न कोई एक होस्ट, न बोरिंग सवाल, और न ही कोई सुरक्षित या तैयार किए गए जवाब। टू मच में सबकुछ बेबाक और बिना फिल्टर होगा। हंसी, बातचीत और असली किस्सों से भरा, जिसे हम उम्मीद करते हैं कि हर जेनरेशन एन्जॉय करेगी। ट्विंकल जो को-होस्ट की जिम्मेदारी निभा रही हैं, वह कहती हैं, “मैं हमेशा मानती आई हूँ कि सबसे अच्छी बातचीत वही होती है जो ईमानदार हो और उसमें ह्यूमर का तड़का हो और यही है टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का दिल। यह शो रटे-रटाए जवाबों या परफेक्ट पलों के लिए नहीं है, बल्कि स्पॉन्टेनिटी, ऑथेंटिसिटी और थोड़ी सी शरारत के लिए है। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button