बेटे के प्रीमियर होस्ट में शाहरुख के मेहमान होंगे अमिताभ रेखा

शाहरुख खान को सिर्फ भारत ही नहीं, सात समंदर पार से भी खूब प्यार मिला है। अब उनकी बेटी भी उसी राह पर चल रही है, जो अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं पर थिएट्रिकल डेब्यू के लिए शाहरुख खान ने हाथ थाम लिया है। इस वक्त पोलैंड में किंग की शूटिंग चल रही है, जहां से सुहाना खान और शाहरुख खान का लुक लीक हो गया था। पर इधर दूसरी ओर बड़े बेटे आर्यन खान ने अपनी अलग राह चुनी है। वो डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली सीरीज बैड्स आफ बाॅलीवुड को भर-भरकर प्यार मिल रहा है। जिसका ट्रेलर आ चुका है, साथ ही प्रीमियर के लिए शाहरुख खान ने बड़ी चाल चली है। आर्यन खान की बैड्स आफ बाॅलीवुड 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है जिससे पहले शाहरुख खान ने बेटे के शो के लिए एक प्रीमियर होस्ट करने का फैसला किया है। अपनी फिल्म से ज्यादा वो बेटे की सीरीज को लेकर फोकस कर रहे हैं। एक न्यूज वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट से पता लगा कि इस प्रीमियर के लिए कई दिग्गज एक्टर्स को इनवाइट भेजा गया है। दरअसल आर्यन खान की डेब्यू सीरीज से पहले शाहरुख खान खूब मेहनत कर रहे हैं। यूं तो इस सीरीज को लेकर पहले से ही तगड़ा बज बना हुआ है पर अब प्रीमियर होस्ट करने की खबरें आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के बेटे के इस खास दिन पर कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। दरअसल शाहरुख ने पर्सनली हर मेहमान को फोन करके रिक्वेस्ट की है कि- मेरे बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आएं।
कहा जा रहा है कि इस प्रीमियर के लिए इनवाइट एक्सेप्ट करने वालों में रेखा और अमिताभ-जया बच्चन का नाम शामिल है। वहीं, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, रणवीर-दीपिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा भी कई स्टार्स शामिल हैं। (हिफी)