अमृता राव ने मानी दिग्गज हीरो की सलाह, मिली सफलता

हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसे कई कलाकार हैं, जो पुराने सितारों को देखकर इंस्पायर हुए और उनसे निजी तौर पर सीख भी ले सके। वहीं, कुछ नामी सितारों ने नए कलाकारों को वो टिप्स दिए कि कैसे उनका करियर हिट से ब्लॉकबस्टर हो सकता है। साल 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डेब्यू करने वालीं अमृता राव ने सुष्मिता सेन और शाहरुख खान जैसे नामी सितारों के साथ काम किया।
‘जॉली एलएलबी 3’ से सुर्खियों में फिर छाईं अमृता राव ने बताया कि कैसे एक दिग्गज स्टार ने उन्हें सलाह दी, जो आज भी उनकी फिल्में चुनने का आधार बनी हुई है।
अमृता राव ने बॉलीवुड की उन नामी फिल्मों में काम किया, जिसको लोग शायद ही कभी भूल सके। हाल ही में रणवीर अल्लाहबदिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने सिनेमा जर्नी के बारे में भी बात की। साल 2019 में फिल्म ‘ठाकेरे’ के बाद अमृता ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आईं। अमृता राव अपने रोल्स को लेकर काफी सेलेक्टिव रही हैं। रणवीर अल्लाहबदिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर वो क्या और किस स्टार की सलाह थी, जिसको वो आज भी फॉलो कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वो एक्टर शाहरुख खान हैं, जिनकी सलाह आज भी उनकी फिल्में चुनने का आधार बनी हुई है। अमृता ने बताया कि मैं हूं ना के शूटिंग ब्रेक के दौरान शाहरुख दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। फिर भी, उन्होंने समय निकालकर मेरी मां से मुलाकात की और तारीफ की। अमृता ने शाहरुख के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने कहा था, ‘200 फिल्में आएंगी, लेकिन हमें सिर्फ दो फिल्में करनी हैं और उनमें से एक ऐसी हो, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार हो।’ अमृता ने आगे कहा, ‘यह सलाह मेरे लिए फिल्में साइन करने का मापदंड बन गई। यही कारण है कि मैंने अपने करियर में इतनी सेलेक्टिव तरीके से फिल्में चुनीं। अमृता ने यह भी खुलासा किया कि शाहरुख सेट पर सभी का ख्याल रखते थे और खासकर नए कलाकारों की नर्वसनेस को दूर करने में माहिर थे। (हिफी)