नेपाल में सुशीला कार्की ने मतदान की आयु 16 वर्ष कर दी

नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने देश को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए मतदान नियमों में बदलाव की घोषणा की। जेन-जेड आंदोलन के बाद मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी गई है। साथ ही मतदाता नामावली संकलन की समय सीमा एक महीने बढ़ाई गई। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने कहा कि नेपाली नागरिकता प्राप्त युवा जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक है, वो अपने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता पंजीकरण करा सकते हैं। सुशीला कार्की ने कहा कि देश की जटिल राजनीतिक परिस्थितियों से निकलने के लिए सरकार ने सामान्य चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आज पहली बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तय समय पर चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जाहिर की। साथ ही कहा कि नेपाल में मतदान करने का अधिकार 18 वर्ष से घटकर 16 वर्ष किया गया है। जेन-जेड आंदोलन के बाद सरकार ने अधिक से अधिक युवाओं को मतदान प्रक्रिया में सहभागिता कराने के लिए ये फैसला लिया है। देश के नाम संबोधन में सुशीला कार्की ने चुनाव के लिए मतदाता नियमावली संशोधन अध्यादेश जारी किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेन-जेड ग्रुप्स की मांग के बाद मतदाता नामावली संकलन की समय सीमा को एक महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सुशीला कार्की ने कहा कि विदेशों में रहे नेपाली नागरिकों को वोट देने के अधिकार के लिए कानून संशोधन का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिकों को वोटिंग का अधिकार देने को लेकर सरकार कानून में संशोधन करने जा रही है।