लेखक की कलम

सदाकत आश्रम में कांग्रेस का टोटका

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने हर तरह के प्रयास आजमा लेना चाहती हैं। कांग्रेस वहां राजद के साथ विपक्षी दलों के महा गठबंधन-इंडिया में शामिल है। राजद सबसे बड़ा घटक है और उसके नेता तेजस्वी यादव अपने को सीएम फेस भी मानते हैं लेकिन कांग्रेस बिहार में अपना इतिहास दोहराना चाहती है। इसके लिए टोटके का भी सहारा ले रही है। सदाकत आश्रम में सीडब्ल्यूसी की बैठक का एक कारण यह भी माना जा रहा है। तेलंगाना में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस को उस राज्य में सरकार बनाने का अवसर मिला था। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हालांकि राजनीतिक के अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं लेकिन संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के टोटके की सबसे ज्यादा चर्चा है। इसने तेजस्वी यादव के भी कान खड़े कर दिए हैं ।
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी ) की बैठक गत 24 सितम्बर को आयोजित की गई। लगभग साढ़े 4 घंटे चली इस बैठक में पार्टी ने कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पास किए। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में हुई है। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 2025 का विधानसभा चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहीं से मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा भी किया, नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। भाजपा अब उन्हें बोझ मानने लगी है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना में कार्य समिति की बैठक के 2 माह बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। बिहार में भी बैठक के दो माह के अंदर सरकार बनेगी। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कहा कि कांग्रेस वोट चोरी से जुड़ा सवाल जब निर्वाचन आयोग से पूछती है तो जवाब भाजपा प्रवक्ता देते हैं। आज निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं है। सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता में सचिन ने कहा कि केंद्र सरकार 8 साल तक जीएसटी से जनता को लूटती रही, अब अमेरिका के ट्रंप टैरिफ के बाद जीएसटी की दरों में कमी कर इसे दो स्लैब में लाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता का मुद्दा उठा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही, तब केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा बिहार में बेरोजगारी है। आगामी विधान सभा चुनाव में देश भर के कांग्रेस नेता यहां आयेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध, शिक्षकों की भारी कमी और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुये कहा कि आज बिहार का आम नागरिक या तो शोषण झेलता है या इलाज के लिए राज्य से बाहर जाता है।देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने देश को मंदी में धकेल दिया। रोजगार नहीं हैं, ग्रामीण उपभोग 50 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है और महंगाई चरम पर है। खरगे ने नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा कि बिहार की बेरोजगारी दर 15 फीसदी से ऊपर है, युवा पलायन कर रहे हैं और भर्ती घोटालों से वे सड़कों पर हैं। खेती तबाह है, चीनी मिलें बंद हैं और बाढ़ प्रबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वोट चोरी का मतलब है- दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी, पेंशन चोरी, दवाई चोरी, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा की चोरी। वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता में इसके बारे में जागरूकता फैली और लोग खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में आए। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार के साथ-साथ अन्य राज्यों की भाजपा सरकारें भी धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक भावनाओं को उकसाने के मौके तलाशती रहती हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कथित वोट चोरी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मतदाता सूचियों से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है तो आवश्यक है कि लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित कार्य समिति की बैठक के माध्यम से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को पुनः दोहराया जाए। उन्होंने कहा ठीक 85 साल पहले कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में पहली बार संविधान सभा का प्रस्ताव आया था। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, बाबासाहेब आंबेडकर एवं संविधान सभा के सदस्यों ने मिलकर देश के नागरिकों को एक व्यक्ति – एक वोट का अधिकार दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं। खरगे ने दावा किया कि आज निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा, विभिन्न राज्यों में खुलासे हुए हैं। आयोग उन सवालों के जवाब देने के बजाय हम से हलफनामा मांग रहा हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार की ही तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह राहुल गांधी के पहुंचने के बाद झंडोत्तोलन किया गया । पटना में हुई इस बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं आईं।
मजेदार बात यह है कि अप्रत्यक्ष रूप से बिहार में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना तो जता दी लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस ने सस्पेंस बरकरार रखा। पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पार्टी के सभी वरीय नेता सीएम फेस के सवाल पर बोलने से बचते रहे। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि अभी यह सवाल नहीं है। अभी सवाल है कि वोट चोरी कैसे रोकें। बता दें कि कांग्रेस द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं घोषित करने पर आरजेडी में बेचैनी देखी जा रही है। पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का विस्तार किया जाएगा।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी ने बिहार की
जनता के नाम अपील की कि सामाजिक-राजनीतिक लड़ाई में साथ दें। वोट चोरी से युवाओं का रोजगार, भविष्य की चोरी हो रही है। इसलिए कांग्रेस के संकल्प अभियान के साथ जुड़िये। पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने पटना में प्रेसवार्ता में इसे पढ़कर सुनाया। पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के दो माह बाद सरकार बनी थी। बिहार में भी बैठक के 2 महीने के अंदर सरकार बनेगी। (अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button