बड़की बहू-छोटकी बहू में रानी व काजल की नोंकझोंक

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू जब से यूट्यूब पर रिलीज हुई है, फिल्म ने गरदा उड़ा रखा है। यही नहीं, भोजपुरी मूवी के गाने बिलइया खानी म्याऊं म्याऊं और करवा चैथ को भी खूब पसंद किया गया है। बड़की बहू छोटकी बहू फिल्म की कहानी में देवरानी-जेठानी की खट्टी-मीठी नोकझोंक है और दोनों कोशिश एक टूटे हुए परिवार को मिलाने की है। इस तरह ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। अब बड़की बहू छोटकी बहू की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें काजल राघवानी और रानी चटर्जी लीड रोल में हैं जबकि अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी फिल्म में हैं। इस भोजपुरी फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है, म्यूजिक ओम झा का है।
काजल राघवानी और रानी चटर्जी की बड़की बहू छोटकी बहू जब से यूट्यूब पर रिलीज हुई है, इसने धूम मचाकर रखी है। ये भोजपुरी मूवी इसी साल 25 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। इसको अभी तक 14 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। बड़की बहू छोटकी बहू फैन्स को खूब पसंद आ रही है।
काजल राघवानी और रानी चटर्जी की बड़की बहू छोटकी बहू 25 मई को ओटीटी पर भी रिलीज हुई थी। इस भोजपुरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल प्ले पर देखा जा सकता है। रानी चटर्जी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है और साथ ही फिल्म के नए गाने रिलीज की भी जानकारी दी है। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, बड़की बहू छोटकी बहू कैसी लगी? (हिफी)