पाकिस्तान में धमाके से 6 मरे, 19 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण बम धमाका हुआ है। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं। धमाका क्वेटा के जरघून रोड पर हुआ है। ब्लास्ट के बाद भीषण गोलीबारी भी हुई है। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हालात को देखते हुए बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने शहर भर के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि यह एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से जिस तरह की सूचना मिली है उसके मुताबिक विस्फोट के बाद काफी दूर से धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।
गौरतलब है कि, इसी महीने 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है।