फराह खान ने कहा दीपिका से कोई अनबन नहीं

कुछ दिन पूर्व दीपिका पादुकोण और फिल्म निर्माता फराह खान के बीच अनबन की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगीं। इसकी शुरुआत तब हुई जब कई यूजर्स ने दावा किया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी फराह को अनफॉलो कर दिया है। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब फराह ने अपने व्लॉग में दीपिका के एक बयान पर चुटकी ले ली। फिलहाल अब इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है, ये खुद फराह खान ने बता दिया है। उन्होंने साफ किया कि दोनों के बीत चल रही अनबन की खबरें पूरी तरह झूठ हैं। इन अटकलों के पीछे एक और वजह बताई जा रही है। दीपिका की 8 घंटे की शूटिंग डिमांड। कुछ रिपोर्टों का दावा है कि फराह ने इस मुद्दे पर तंज कसा, जिससे दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इन सभी चर्चाओं के बीच फराह खान ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। फराह खान और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बेहद खास रहा है। फराह ने दीपिका को बॉलीवुड में लॉन्च किया था अपनी सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम (2007) से जिसमें शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद दोनों ने हैप्पी न्यू ईयर (2014) में भी साथ काम किया था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
हाल ही में खबरें आईं कि दीपिका ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट छोड़ दी क्योंकि वह 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती थीं। इसके अलावा, उन्होंने कुछ समय पहले कल्कि 2898 एडी से भी अलग होने का फैसला किया। इन खबरों के बीच फराह खान अपने व्लॉग्स में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर हास्यपूर्ण टिप्पणियाँ करती नजर आईं। एक एपिसोड में जब फराह अभिनेत्री राधिका मदान के घर गईं तो उन्होंने उनके पुराने टेलीविजन शो के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है आपकी 8 घंटे की शिफ्ट नहीं थी? राधिका ने जवाब दिया, 56 घंटे बिना रुके। इस पर फराह ने चुटकी ली, ऐसे तपके ही तो सोना बनता है। (हिफी)