फिल्मी

फराह खान ने कहा दीपिका से कोई अनबन नहीं

कुछ दिन पूर्व दीपिका पादुकोण और फिल्म निर्माता फराह खान के बीच अनबन की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगीं। इसकी शुरुआत तब हुई जब कई यूजर्स ने दावा किया कि दोनों ने एक.दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी फराह को अनफॉलो कर दिया है। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब फराह ने अपने व्लॉग में दीपिका के एक बयान पर चुटकी ले ली। फिलहाल अब इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई हैए ये खुद फराह खान ने बता दिया है। उन्होंने साफ किया कि दोनों के बीत चल रही अनबन की खबरें पूरी तरह झूठ हैं। इन अटकलों के पीछे एक और वजह बताई जा रही है। दीपिका की 8 घंटे की शूटिंग डिमांड। कुछ रिपोर्टों का दावा है कि फराह ने इस मुद्दे पर तंज कसाए जिससे दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इन सभी चर्चाओं के बीच फराह खान ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। फराह खान और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बेहद खास रहा है। फराह ने दीपिका को बॉलीवुड में लॉन्च किया था अपनी सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम ;2007द्ध से जिसमें शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद दोनों ने हैप्पी न्यू ईयर ;2014द्ध में भी साथ काम किया थाए जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
हाल ही में खबरें आईं कि दीपिका ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट छोड़ दी क्योंकि वह 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती थीं। इसके अलावाए उन्होंने कुछ समय पहले कल्कि 2898 एडी से भी अलग होने का फैसला किया। इन खबरों के बीच फराह खान अपने व्लॉग्स में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर हास्यपूर्ण टिप्पणियाँ करती नजर आईं। एक एपिसोड में जब फराह अभिनेत्री राधिका मदान के घर गईं तो उन्होंने उनके पुराने टेलीविजन शो के बारे में बात करते हुए कहाए मुझे लगता है आपकी 8 घंटे की शिफ्ट नहीं थीघ् राधिका नेयोगिता बिहानी ने होने वाले ससुर के छुए पैर
परमीत सेठीए उनके दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ अर्चना व्लॉग बनाती हैं। आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार व्लॉग शेयर किया। इस वीडियो में प्रशंसकों को उनके परिवार और उनकी मंगेतर.एक्ट्रेस योगिता बिहानी के साथ उनकी बॉन्ड देखने को मिली। व्लॉग का एक सबसे यादगार पल तब आया जब योगिता अपने होने वाले ससुर.एक्टर परमीत सेठी के पैर छूने के लिए झुकीं। ऐसा तब हुआ जब परमीत ने मजाक में इस कपल को हमेशा वीडियो बनाने के लिए चिढ़ायाए यहां तक कि यह भी कहा कि वे सोते समय खुद को रिकॉर्ड कर सकते हैं।व्लॉग में दिखाया गया है कि परिवार मशरूम स्लाइडर्स का लुत्फ उठा रहा होता है। इससे पहले कि योगिता और आर्यमान काम में व्यस्त परमीत के पास पहुंचें। उन्हें फिर से शूटिंग करते देखकर परमीत ने मजाक में कहा कि उनकी शूटिंग कभी खत्म नहीं होती है। योगिता ने उनके पैर छूकर जवाब दिया और कहा कि उन्होंने सब कुछ अपने बड़ों से सीखा है। उनकी हल्की.फुल्की बातचीत ने सभी को हंसा दिया और परमीत ने कहाए ये भी चालू हो गई। इसको भी चालू कर दिया। बाद मेंए योगिता ने टोफू के साथ नारियल नींबू की करी बनाकर अपनी कुकिंग स्किल दिखाई। ;हिफीद्ध जवाब दियाए 56 घंटे बिना रुके। इस पर फराह ने चुटकी लीए ऐसे तपके ही तो सोना बनता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button