सख्त कानून के बावजूद जारी लवजेहाद

उत्तर प्रदेश में क्राइम कंट्रोल की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी सक्रिय हैं। इसमें सबसे ज्यादा गंभीर मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ समय से यहां लव जिहादी तेजी से सक्रिय हुए हैं। हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के बागपत में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक पहले हिंदू लड़की को बहला फुसला कर ले गया था, जिसके बाद जेल में बंद युवक के चाचा ने फोन करके धर्मांतरण और निकाह का दबाव बनाया। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रहने वाली हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के दिनों में उसकी आरोपी शोएब से दोस्ती हुई थी, मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की थी। पहले 3 जुलाई को शोएब उसे बहला-फुसलाकर ले गया, जिसके बाद लड़की से मारपीट की और धर्मांतरण करने को कहा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया और शोएब को जेल भेज दिया।
इसी प्रकार देवरिया जिले में लव जिहाद के दो घटनाएं सामने आई हैं। दो नाबालिगों को प्रेम जाल में फंसाकर गायब करने का मामला तूल पकड़ गया। दोनों परिवारों के स्वजन तहसील व अधिकारियों का चक्कर लगाने के बाद परेशान हैं। उसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। गौरीबाजार पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमा दर्ज किया है। एक और नाबालिग को दो वर्ष पूर्व लव जिहाद के मामले में ही विदेश पहुंचा दिया गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। स्वजन थाना व पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटते रहे लेकिन उस परिवार को न्याय नहीं मिल सका। तीनों घटनाएं गौरीबाजार थानाक्षेत्र की हैं। सदर विधायक डाॅ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इन मामलों को डीजीपी तक पहुंचाया है।
गौरीबाजार क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो किशोरियां लव जिहाद की शिकार हुई हैं। पहली घटना 24 जुलाई को हुई। किशोरी के पिता का आरोप है कि किशोरी को बुर्का पहनाकर घर के आभूषण के साथ उसे लेकर मुस्लिम समाज का आरोपित युवक फरार हो गया।
लखीमपुर खीरी के मोहमदी थाना क्षेत्र में भी लव जिहाद का एक मामला दर्ज किया गया है। हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने शंकरपुर चैराहे के पास एक संदिग्ध जोड़े को पकड़ा, जिसके बाद यह घटना सामने आई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने शंकरपुर चैराहे पर इस जोड़े को संदिग्ध अवस्था में देखा था। पूछताछ में पता चला कि मुस्लिम समुदाय का युवक मोहिद, हिंदू बनकर लखनऊ की एक दलित लड़की को बहला-फुसलाकर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
उधर, हरदोई में 2 साल पहले लव जिहाद की शिकार हुई दलित महिला की अपहरण और हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। हिंदू महिला को समुदाय विशेष के युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर बहला फुसलाकर परिवार के साथ दिल्ली ले गया। दिल्ली से वापस लौटने पर हत्यारों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को एक कुएं में दफन कर दिया था। हरदोई में कोतवाली संडीला के सराय मारूफपुर के रहने वाले शशीचंद्र की (30) वर्षीय पत्नी सोनम के रहस्यमय ढंग से गायब होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सोनम को प्रेमजाल में फंसाकर उसके समुदाय विशेष के प्रेमी ने भाई और मां-बाप के साथ मिलकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था।
दरअसल, सोनम विगत 6 अगस्त 2023 को अपने घर में बेटे के लिए थरमस लेने की बात कहकर गांव से संडीला बाजार जाने के लिए निकली थी और फिर कभी लौट कर वापस नहीं आई। सोनम के वापस न लौटने पर ससुर गंगाराम ने कोतवाली संडीला में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। महिला के रहस्यमय ढंग से गायब होने की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को 2 साल का लंबा वक्त लगा। इस अंतराल में पांच विवेचक बदले गए। सभी विवेचकों ने इस केस की विवेचना की लेकिन इस अपहरण की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी।
12 जून 2025 को इस केस की विवेचना सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई। सीडीआर का गहनता से अध्ययन कर इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर थाना माधोगंज के जेहदीपुर गांव के रहने वाले अयूब और उसके बेटे समीदुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों की निशान देही पर पुलिस ने जेहदीपुर गांव के पास झाड़ियों के बीच स्थित कुएं से मृतका का कंकाल और कपड़े बरामद किए गये। मृतका के घर वालों ने शव की शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
उत्तर प्रदेश के ही सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र से लव जिहाद का चैंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपना नाम छिपाकर हिन्दू लड़की से शादी की। कई महीनों तक लिव-इन रिलेशन में रखा और फिर जब उसकी असली पहचान का खुलासा हुआ तो उस पर धर्मांतरण और जबरन निकाह का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने न्याय की गुहार लेकर एसएसपी से गुहार लगाई। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है।
जनपद सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया । जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मुर्सलीन, जो दिन में जूस की रेहड़ी लगाता था और रात में पुलिस की वर्दी पहनकर चैकीदारी करता था, उसने अपनी असली पहचान छुपाकर हिन्दू लड़की से शादी की। बाद में धर्मान्तरण का दबाव बनाया।
ऐसे एक नहीं सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं जिनमें मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत हिन्दू लड़कियों को कथित प्यार के जाल में फंसा कर देह शोषण व धर्मांतरण के जेहादी कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। यूपी में धर्मांतरण नियमन कानून के बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आयी है। यह वर्तमान और आने वाले समय में एक खतरनाक माहौल बना सकता है। जरूरत इस बात की है कि हिन्दू लड़कियों को समय रहते संस्कार, संस्कृति और धर्मपरिवर्तन की वारदातों के खतरनाक अंजाम के बारे में खुलकर चेताया जाए ताकि लड़कियों को लवजेहाद की साजिश से बचाया जा सके। (मनोज कुमार अग्रवाल-हिफी फीचर)