ट्रम्प की धमकी काम आयी गाजा में युद्ध विराम पर सहमति

पिछले दो साल से चल रहा इजरायल हमास युद्ध अब खत्म हो सकता है। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने की योजना को कुछ शर्तों के साथ मान लिया है। हमास ने लगभग सभी बड़ी शर्तों पर हामी भर दी है। ट्रंप की इस योजना में सत्ता छोड़ना और सभी शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है। लेकिन अन्य मुद्दों पर फिलिस्तीनियों के साथ और विचार-विमर्श की आवश्यकता है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ये अल्टीमेटम दिया था कि हमास को 5 अक्टूबर शाम तक इस समझौते पर सहमत होना होगा, नहीं तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। हमास के इस ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को तुरंत गाजा में हमले बंद करने को कहा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- हमास द्वारा अभी जारी किए गए बयान के आधार पर, मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इजराइल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें! अभी, ऐसा करना बहुत खतरनाक है। हम पहले से ही उन बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है। यह सिर्फ गाजा की बात नहीं है, यह मिडिल ईस्ट में लंबे समय से शांति स्थापना की चाह में की जा रही कोशिश की बात है। वहीं हमास के इस फैसले और ट्रंप की गाजा पर बमाबारी रोकने की अपील पर पर इजरायल का कहना है कि वह गाजा में युद्ध समाप्त करने की ट्रंप की योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से 4 अक्टूबर को जारी एक बयान में कहा गया कि इजरायल ट्रंप की योजना के अनुसार युद्ध समाप्त करने के लिए पूरा सहयोग करेगा।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने समझौते में देरी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था और हमास को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर समझौते के इस आखिरी मौके में सफलता नहीं मिलती है, तो हमास पर ऐसा कहर टूटेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।