फिल्मी

अनुष्का की फिल्म चकदा एक्सप्रेस का बेसब्री से इंतजार

अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म चकदा एक्सप्रेस के चर्चे हैं, जिसकी रिलीज का अनुष्का के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जबरदस्त जीत के बाद से फैंस की चकदा एस्सप्रेस को रिलीज करने की मांग तेज हो गई है, जिसकी एक वजह है कि ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, जो झूलन के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है। यूं तो ये फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन मेकर्स इसे अब तक रिलीज नहीं कर पाए हैं। चकदा एक्सप्रेस के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लेटर लिखकर फिल्म को रिलीज किए जाने की गुजारिश की। दरअसल, फिल्म की शूटिंग 2022 में ही पूरी हो गई थी, फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम भी कम्प्लीट हो चुका है, लेकिन कुछ वजहों से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की रिलीज रोक रखी है। मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखा है, ताकि फिल्म रिलीज हो सके। मेकर्स ने कहा- हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखा है कि कंफ्लिक्ट से ऊपर उठें, जिससे ये फिल्म रिलीज हो पाए। झूलन जैसी दिग्गज की कहानी दर्शकों तक जरूर पहुंचनी
चाहिए।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स हेड्स को चकदा एक्सप्रेस का शेप पसंद नहीं आया। इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस ओवर-बजट भी हो गया और प्लेटफॉर्म्स हेड्स को इस प्रोजेक्ट का तरीका पसंद नहीं आया, जिसके चलते ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद झूलन गोस्वामी की बायोपिक को भी जमकर अटेंशन मिल रही है। ऐसे में मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्म को रिलीज किए जाने की बातचीत शुरू कर दी है और जल्दी ही पता चल जाएगा कि ये फिल्म रिलीज होगी या नहीं और अगर होगी तो कब रिलीज होगी। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button