बिग बाॅस में तान्या मित्तल को पड़ने वाली है फटकार

‘बिग बॉस 19’ का ये हफ्ता ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों से भरा रहा और अब इसका असर वीकेंड का वार में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया, जिससे पता चलता है कि इस बार खुद को बॉस कहने वालीं तान्या मित्तल को जमकर फटकार पड़ने वाली है। सुपरस्टार सलमान खान तमाम घरवालों के सामने तान्या मित्तल के गेम का भांडा फोड़ते और उन्हें रियेलिटी चेक देते नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी अशनूर कौर को बॉडी शेम करने के चलते तान्या मित्तल सलमान खान के निशाने पर थीं और उनके साथ-साथ नीलम गिरि भी गॉसिप के चलते लपेटे में आ गई थीं।अब इस वीकेंड का वार में सलमान खान, तान्या के पूरे गेम की पोल-पट्टी खोलते नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड की क्लिप सामने आई है, जिसमें सलमान, तान्या की उस साजिश का भांडा फोड़ते नजर आए, जिसमें वह घरवालों को अमाल मलिक के खिलाफ भड़काना चाह रही थीं। इस प्रोमो में सलमान खान तान्या को लताड़ते दिखाई दे रहे हैं और तान्या सकपका कर अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
पिछले दिनों तान्या ने दावा किया था कि वह अमाल मलिक को भाई मानती हैं। यही नहीं, उन्होंने एक एपिसोड में पूरे घर के सामने अमाल को भैया भी कह दिया और फिर पूरे हफ्ते तान्या यही चाल चलती नजर आईं। नॉमिनेशन के दौरान भी वह अमाल को नॉमिनेट करना चाहती थीं। उन्होंने बिग बॉस से अमाल को नॉमिनेट करने का मौका मांगा, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला।
नए प्रोमो में सलमान कहते हैं- तान्या, आपका नॉमिनेशन जो आपने प्लान किया था, वो तो फ्लॉप हो गया। बिग बॉस ने आपको अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया गया। (हिफी)



