हीरोइन बनने के लिए शहनाज ने छोड़ा था घर

शहनाज गिल बिग बॉस 13 के दौरान कई मौकों पर बात करती दिखीं कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह एक्ट्रेस बनें, इसलिए वह अपना घर छोड़कर भाग गई थीं। शहनाज ने बताया था कि कैसे उनके घर से भागने के बाद उनके घरवालों ने उनसे नाता तोड़ लिया था। उन्होंने भी कसम खा ली थी कि जब तक फेमस नहीं हो जातीं, वह घर नहीं जाएंगी, इसीलिए उन्होंने अपने परिवार वालों को ब्लॉक कर दिया था। वह कभी-कभी सिर्फ अपनी मां से बात किया करती थीं। हालांकि, शो के दौरान उनके पिता उन्हें सपोर्ट करने बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे, जिन्हें देखकर शहनाज बेहद खुश थीं। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमेस्ट्री के काफी चर्चे रहे। शहनाज अक्सर खुलकर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार जाहिर करती दिखीं, लेकिन सिद्धार्थ ने शो के आखिरी तक खामोशी बनाए रखी। हालांकि, शो खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे। मगर सितंबर 2021 में शहनाज पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब सिद्धार्थ ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया और वो भी उनकी आंखों के सामने। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज लंबे समय तक सदमे में रहीं, अभिनेता के अंतिम संस्कार में भी वह भावुक नजर आई थीं।
इन दिनों शहनाज अपनी पंजाबी फिल्म इक कुड़ी को लेकर सुर्खियों में है, जो सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।फिल्मी दुनिया में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने अपना सपना पूरा करने की खातिर परिवार से बगावत कर दी। कई ने तो अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने के लिए अपना घर ही छोड़ दिया। ऐसा ही कुछ इस एक्ट्रेस ने भी किया। (हिफी)



