हरीश कुमार 90 के दशक के थे चाकलेटी हीरो

कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपने दौर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, लेकिन वक्त बीतने के साथ वे लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गए। 90 के दशक में भी एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने अपने आकर्षक लुक और चॉकलेटी ब्वॉय इमेज से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। यह वही कलाकार हैं जिन्होंने गोविंदा के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपने करियर की शुरुआत में ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थ,। लेकिन एक हादसे ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। हम बात कर रहे हैं हरीश कुमार की, वही एक्टर जो करिश्मा कपूर के साथ फिल्म प्रेम कैदी में नजर आए थे। हरीश कुमार का बॉलीवुड डेब्यू प्रेम कैदी से हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। उस दौर में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि उन्हें 90 के चॉकलेटी हीरो के रूप में पहचाना जाने लगा। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया और सलमान खान, शाहरुख खान जैसे स्टार्स को टक्कर देने वाले कलाकार माने गए।
हरीश ने बताया कि गंभीर चोट ने उनके एक्टिंग करियर को वहीं रोक दिया। धीरे धीरे हरीश फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। लाइमलाइट से दूर हरीश आज भी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने साल 1995 में संगीता चुघ से शादी की थी और आज वे अपनी पत्नी और दो बेटों सागर राव और शिवम के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। भले ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन हरीश पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री से अलग नहीं हुए। वे अब लेखक और प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय हैं और पर्दे के पीछे अपना योगदान दे रहे हैं।
हरीश ने छोटे मगर सफल करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया। प्रेम कैदी, तिरंगा, कुली नंबर 1, आंटी नंबर 1, न्यायदाता, बुलंदी जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने पहचान बनाई। हरीश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। (हिफी)



