रामचरण व जाह्नवी के डांस को देखने की बेचैनी

साउथ सुपरस्टार राम चरण एक बार फिर दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार हैं। राम चरण अब अपनी अपकमिंग फिल्म पेड्डी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।पेड्डी की बात करें तो फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा, जगपति बाबू और शिवा राजकुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। बुची बाबू के निर्देशन में बनी पेड्डी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया, जिसका नाम है चिकरी चिकरी और रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। गाने ने पहले तो रिलीज के 1 दिन के अंदर ही शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब इसके डांस मूव्ज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राम चरण के डांस मूव्ज देखने के बाद तो बड़े-बड़े महारथियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। चिकरी-चिकरी गाने को
एआर रहमान और मोहित चैहान ने तैयार किया है, जिसकी एक-एक
बीट थिरकने पर मजबूर कर देती है। दूसरी तरफ गाने की धुन और बोल तो शानदार हैं ही, राम चरण के डांस मूव्ज ने इसे और भी खास बना
दिया है। चिकरी-चिकरी में राम चरण का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लंबी दाढ़ी, लंबे बाल और उनका स्टाइलिश अंदाज फैंस के बीच चर्चा का में है। वहीं जाह्नवी कपूर भी अपनी अदाओं और अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं। (हिफी)



