कारोबार

अस्थायी नौकरियों में 25 फीसदी इजाफा

भारत में त्योहारी सीजन न सिर्फ खरीदारी का उत्सव लेकर आया बल्कि नौकरियों की झड़ी भी लगा गया। इस बार देश में गिग और टेंपररी नौकरियों की मांग में पिछले साल की तुलना में 25 फीसद की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने दिवाली से पहले ऑर्डर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हायरिंग की रफ्तार तेज कर दी।स्टाफिंग फर्म्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 का फेस्टिव क्वार्टर अब तक का सबसे बिजी सीजन साबित हुआ। कंपनियों ने इस बार न सिर्फ पहले से प्लानिंग की, बल्कि बड़े लेवल पर हायरिंग भी की ताकि बढ़ती खपत का सामना किया जा सके। टीमलीज सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बालासुब्रमण्यम ए ने बताया कि इस सीजन में गिग हायरिंग खासकर ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और डिलीवरी सेक्टर में 20-25 फीसद तक की बढ़ोतरी देखी गई है।
एनएलबी सर्विसेज के मुताबिक, इस साल की सबसे बड़ी उछाल वेयरहाउस और लास्ट-माइल डिलीवरी रोल्स में रही, जिन्होंने कुल नई भर्तियों का करीब 60-65 फीसद हिस्सा संभाला। क्विक-कॉमर्स कंपनियों ने रिकॉर्ड ऑर्डर वॉल्यूम को संभालने के लिए अपने डार्क स्टोर और राइडर नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया।
दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में भले ही कुल हायरिंग सबसे ज्यादा रही हो, लेकिन टियर-2 शहरों में वृद्धि की रफ्तार कहीं ज्यादा रही। एडेको इंडिया के अनुसार, गैर-मेट्रो शहरों में हायरिंग डिमांड 21-25 फीसद बढ़ी है, जबकि मेट्रो में यह वृद्धि 14 फीसद के आसपास रही। लखनऊ, जयपुर, नागपुर, कोयंबटूर और भुवनेश्वर जैसे शहर नए लेबर हब बनकर उभरे हैं।कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने सर्ज इंसेंटिव, बोनस और रेफरल रिवॉर्ड्स जैसे ऑफर्स दिए। एनएलबी सर्विसेज के मुताबिक, कुछ रोल्स में इंसेंटिव्स सामान्य से दोगुने तक पहुंच गए। वहीं एडेको इंडिया ने बताया कि एंट्री-लेवल स्टाफ की सैलरी में 12-15 फीसद और एक्सपीरियंस्ड वर्कर्स के लिए 18-22 फीसद की बढ़ोतरी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button