गुजराती फिल्म लालो कृष्ण सदा सहायते ने कमायी का तोड़ा रिकार्ड

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ समय से ज्यादा चर्चा में रही है। इसकी वजह है इस इंडस्ट्री की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। वैसे तो ये इंडस्ट्री बहुत पुरानी है लेकिन पिछले कुछ समय में इस इंडस्ट्री का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। साल 2019 में चाल जीवी लाइए नाम से एक फिल्म आई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसके कलेक्शन ने तब तक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद अब साल 2025 में करीब 5 हफ्ते पहले लालो कृष्ण सदा सहायते नाम की एक फिल्म आई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3 लाख रुपए का कलेक्शन किया था लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है और ये कमाल इसकी रिलीज के 4 हफ्ते बाद से होना शुरू हुआ है। फिल्म ने 4 दिन पूरे कर लिए हैं और इन चार दिनों में 16.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसका मतलब कि फिल्म का नेट कलेक्शन 38 दिनों में 52.75 करोड़ रुपए का हो गया है। वहीं इसके ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 37 दिनों में ये 54.75 करोड़ का हो गया था। अब उनकी फिल्म का कलेक्शन 38 दिनों में कुल 61.25 करोड़ रुपए हो चुका है। इस फिल्म की खास बात ये है कि 38वें दिन इसने अपनी कमाई से बड़ी-बड़ी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। रिलीज के 38वें दिन छावा ने 4.65 करोड़ रुपए कमा लिए थे जो कि लालो कृष्ण के 6.50 करोड़ के कलेक्शन के मुकाबले कम है। वहीं अगर प्रभास की फिल्म कल्कि की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन तो 38वें दिन और भी कम रहा था और ये फिल्म महज 1.25 करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकी थी। (हिफी)



