फरहान की लक्ष्य ने युवाओं में भरा था जोश

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी मच अवेटेड वॉर ड्रामा 120 बहादुर को लेकर चर्चा में हैं, जिसका म्यूजिक एल्बम मंगलवार शाम को मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में लॉन्च किया गया। अभिनेता जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फरहान अख्तर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रियेलिटी शो इंडियन आइडल में भी पहुंचे, जहां उन्होंने 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म लक्ष्य के पीछे की भी कहानी साझा की। कंटेस्टेंट श्रीनिधि का गाना सुनकर फरहान अख्तर ने सबको यह बताते हुए भावुक कर दिया कि आखिर किस सच्ची वजह ने उन्हें अपनी सबसे असरदार फिल्मों में से एक बनाने के लिए प्रेरित किया।तालियों के थमते ही बादशाह ने फरहान की तरफ देखते हुए पूछा-“क्या आपने ये फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई थी? या फिर इसके पीछे ये भावना भी थी कि आपको देश के लिए कुछ करना है?” और फरहान के जवाब ने पूरे स्टूडियो को कुछ पल के लिए बिल्कुल शांत कर दिया। उन्होंने कहा, “ये फिल्म उस दौर में बनी, जब 1999 में ऑपरेशन विजय हुआ था। 2001 में मेरे पापा कारगिल गए थे। वहां शहीद जवानों का एक मेमोरियल है। एक अफसर ने उनसे कहा था ‘दुनिया भर में लोग इंडियन आर्मी की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि इन पहाड़ों में जो नामुमकिन लगने वाला काम है, वो उन्होंने कर दिखाया और ये बिल्कुल सच है, दुनिया की बहुत कम सेनाएं हैं जो ऐसा कर सकती हैं।”फरहान ने बताया, “उस अफसर ने एक दुख की बात भी कही थी ‘हर साल कम युवा ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब उन्हें ये करियर ठीक विकल्प नहीं लगता।’ फिर वो बोले, “उसने ये बात मेरे पापा को बताई, और मेरे पापा ने उससे कहा, ‘मैं एक ऐसी कहानी लिखना चाहता हूं, जिससे युवा इंडियन आर्मी में शामिल होने की प्रेरणा पाएं।’ यही सोच लक्ष्य की कहानी लिखने की वजह बनी। (हिफी)



