फिल्म दाता में किशोर दा ने गाया था अंतिम गीत

साल 1989 की वो सुपरहिट फिल्म,जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे ने लीड रोल अदा किया था।उस दौर में बॉलीवुड का सुपरस्टार रहा एक्टर उनके हीरो के तौर पर नजर आया था।फिल्म में डायरेक्टर ने एक्शन, रोमांस और इमोशन का ऐसा जबरदस्त कॉम्बो परोसा था कि सिनेमाघरों में तहलका ही मच गया।फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसके एक गाने का खुमार तो आज तक दर्शकों के सिर से नहीं उतरा है।ये फिल्म पद्मिनी कोल्हापुरे और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर दाता है और इसका वो गाना जिसकी यहां बात कर रहे हैं वो- बाबुल का ये घर बहना है। आज भी इस गाने को सुनते ही हर बाबुल और हर भाई सिसक उठता है।
बाबुल का ये घर बहना एक्ट्रेस पल्लवी जोशी पर फिल्माया गया था जो फिल्म दाता में मिथुन चक्रवर्ती की बहन के रोल में दिखी थीं।उन्होंने बहन का किरदार अदा किया था जिसकी शादी पर पूरा घर फूट-फूटकर रोने लगता है।इस गाने को किशोर कुमार और अल्का याग्निक ने मिलकर
गाया था।दोनों की आवाज में ये गाना सुनते ही लगता है कि बस कलेजा फटकर भाई का दिल बाहर निकल आएगा।किशोर कुमार अपनी आवाज से दिलों को छू जाने का हुनर रखते थे और इस गाने से वो एक बार फिर अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे थे।‘दाता’ का ये गाना किशोर कुमार
की जिंदगी का आखिरी गीत था।उन्होंने मौत से पहले इस गाने को रिकॉर्ड किया था, लेकिन फिल्म किशोर दा के गुजर जाने के 2 साल बाद रिलीज हुई थी। (हिफी)