सऊदी में भी बेनतीजा रही पाक-अफगान वार्ता

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बॉर्डर वाले इलाकों में झड़पें भी हो चुकी हैं। पाकिस्तान की ओर से कई बार अफगानिस्तान में हवाई हमले किए गए हैं जिसमें बेकसूर लोगों की जानें गई हैं। जंग जैसे हालात के बीच दोनों देशों में शांति स्थापित करने के लिए कई दौर की वार्ता भी हुई है। हालांकि, अब तक हुई वार्ता का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ठोस समाधान के लिए सऊदी अरब की मेजबानी में वार्ता हुई थी। सऊदी अरब की मेजबानी में हुई वार्ता में भी दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार रहा और नए दौर की यह बातचीत भी फेल रही। वार्ता के दौरान किसी भी पक्ष ने लचीलापन नहीं दिखाया जिसके कारण हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
‘डॉन’ अखबार ने बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया कि रियाद में हुई बैठक बेनतीजा खत्म हुई है। वार्ता का मकसद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को करना अहम मुद्दा था। सूत्रों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे जिसकी वजह से वार्ता बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही खत्म हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि इस वार्ता को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।फिलहाल, वार्ता के प्रयास जारी हैं और सूत्रों की ओर से यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में एक और दौर की वार्ता हो सकती है जिसकी मेजबानी सऊदी अरब करेगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इसी साल अक्तूबर की शुरुआत में झड़पें शुरू हुई थीं। झड़पें तब शुरू हुई थीं जब पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में हवाई हमले किए गए थे। आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता है। पाकिस्तान कहता रहा है कि इस समूह को अफगानिस्तान में पनाह मिलती है। अफगानिस्तान ने हमेशा पाकिस्तान के आरोपों को नकारा है।



