शांति प्रयासों पर जेलेंस्की की सकारात्मक प्रतिक्रिया

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बीच शांति के प्रयास भी जारी हैं जिसमें अमेरिका सबसे बड़ी भूमिका निभा रहा है। अमेरिका की ओर से किए जा रहे शांति प्रयासों के लेकर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। जेलेंस्की ने कहा है कि शांति योजना के मसौदे में हो रहे बदलावों के बाद अब यह बेहतर लग रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच जंग को समाप्त करने पर चर्चा हुई। मैक्रों के साथ हुई अहम चर्चा के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका की शांति योजना को लेकर इस तरह का बयान दिया है।
जेलेंस्की की ओर से शांति योजना को लेकर दिए गए बयान के बीच रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शांति योजना का मसौदा अमेरिका और रूस ने आपस में बातचीत करने के बाद तैयार किया है। इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रूस ने दोनेत्स्क क्षेत्र के प्रमुख शहर पोक्रोव्स्क पर कब्जा करने का दावा किया है। रूस के इस दावे को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नकार दिया है। जेलेंस्की ने कहा है कि दोनेत्स्क क्षेत्र में लड़ाई अब भी जारी है और रूस के दावे गलत हैं।
रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भले की शांति की वार्ता चल रही हो लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दोनों ओर से एक दूसरे पर घातक हमले जारी है। रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने उसके तेल ढांचे को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं। रूस ने यह भी कहा है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के 30 से अधिक ड्रोन भी मार गिराए।



