सामंथा की शादी में सबसे चर्चित रही वेडिंग रिंग

एक्ट्रेस सामंथा और फिल्ममेकर राज की बीते दिन शादी हो गई। दोनों ने कोयंबटूर के मंदिर में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। इन खूबसूरत फोटोज के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है सामंथा की बड़ी और अनोखी वेडिंग रिंग। फाइन ज्वेलरी की फाउंडर हफ्सा कुरैशी के बताया कि यह रिंग पोर्टेªट-कट डायमंड से बनी है बीच में एक बड़ा डायमंड, जिसके चारों ओर पंखुड़ियों की तरह जुड़े कस्टम-कट छोटे डायमंड लगे हैं। उन्होंने बताया कि इन डायमंड्स को बनाने से पहले कारीगर को पूरा डिजाइन दिखाना पड़ता है, ताकि वह उसे उसी आकार में काट सके। यह बेहद जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया है। पोर्टेªट-कट डायमंड बेहद पतला और साफ-सुथरा फ्लैट डायमंड होता है, जिसे बिना तोड़े बेहद सावधानी से काटा जाता है। यह कॉम्प्लेक्स स्किल केवल कुछ ही विशेषज्ञों के पास होती है, इसलिए इस तरह के डायमंड बड़े स्तर पर नहीं बनाए जाते अपनी बोल्ड और एजी पसंद के लिए जानी जाने वाली सामंथा ने इस बार भी पारंपरिक वेडिंग बैंड या क्लासिक सॉलिटेयर के बजाय एक बेहद खास, ध्यान खींचने वाला डिजाइन चुना है। यह कोई क्लासिक सॉलिटेयर या सेफ डिजाइन नहीं है, यह एक रेयर कलेक्टर पीस है जो डायमंड्स से बना एक नया चैप्टर जैसा लगता है। एक्सपर्ट और कंटेंट क्रिएटर प्रियांशु गोयल ने अपनी इंस्टाग्राम रील में बताया कि रिंग के फ्रेम को एक-एक करके देखने के बाद ये जाहिर हो रहा है कि इसके बीच में लगभग 2 कैरेट का एक लोजेंज पोर्टेªट-कट डायमंड है और इसके चारों ओर पंखुड़ियों जैसे आकार के 8 कस्टम पोर्टेªट-कट डायमंड्स हैं। यह उनके हाथ पर आसानी से दिखता है लेकिन इसके पीछे की इंजीनियरिंग बहुत कॉम्प्लेक्स है। दुनिया में कुछ ही वर्कशॉप इस लेवल पर पोर्ट्रेट डायमंड्स को काटते और असेंबल करते हैं। भले ही एक नजर में उनकी अंगूठी प्लास्टिक की लगे या कोई अटपटा डिजाइन लगे, लेकिन असल में ये बेहद कीमती है। (हिफी)



