सादगी भरी कोंकणा सेन ने मनाया अपना 46वां जन्मदिन

बाल कलाकार से अभिनय की दुनिया में आने वाली कोंकणा सेन शर्मा भारतीय सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी सादगी भरी अदाकारी से लाखों दिल जीते हैं। वे हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम करती हैं और निर्देशन में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। कोंकणा सेन ने अपना 46वां जन्मदिन बुधवार 3 दिसंबर को धूमधाम से मनाया।
कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां अपर्णा सेन एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक हैं, जबकि पिता मुकुल शर्मा एक विज्ञान लेखक और पत्रकार थे। उनकी बड़ी बहन कमलिनी चटर्जी भी फिल्मों से जुड़ी रही हैं। कोंकणा के नाना चिदानंद दासगुप्ता एक मशहूर फिल्म समीक्षक और कलकत्ता फिल्म सोसाइटी के सह-संस्थापक थे। बचपन से ही फिल्मों और साहित्य के बीच बड़े होने के कारण कोंकणा को सिनेमा का गहरा शौक था। उन्होंने कोलकाता के मॉडर्न हाई स्कूल फॉर गर्ल्स से पढ़ाई की और दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से 2001 में इंग्लिश में ग्रेजुएशन पूरा किया। कोंकणा का फिल्मी सफर बचपन से ही शुरू हो गया था। मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने 1983 में बंगाली फिल्म इंदिरा में बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया, जो उनकी मां अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित थी। फिल्म अमोदिनी में भी छोटी भूमिका निभाई। इसके बाद कोंकणा ने बंगाली थ्रिलर एक जे आछे कन्या की, जिसमें उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी मां द्वारा निर्देशित अंग्रेजी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अय्यर में मीनाक्षी अय्यर का रोल किया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। (हिफी)



