‘दैव’ परंपरा का मजाक उड़ाने के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 के दैव सीन की नकल करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि एक वकील ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म कंतारा में दिखाई गई पवित्र दैव (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाकर और उसका अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
आपको बता दें कि गोवा में 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान रणवीर सिंह ने कंतारा में ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की नकल की थी, जिसके कुछ दिनों बाद एक्टर ने माफी मांगी । अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रणवीर ने लिखा कि उनका मकसद सिर्फ फिल्म में ऋषभ की परफॉर्मेंस की तारीफ करना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा “हमारे देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास” का सम्मान किया है। इसके बावजूद कर्नाटक के एक वकील ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पर फिल्म ‘कंतारा’ में दर्शाई गई ‘दैव’ (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि वकील प्रशांत मेथल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों और वीडियो फुटेज का हवाला दिया गया है। शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया कि रणवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, ‘दैव’ परंपरा का अपमान करने और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए। (हिफी)



