डेजी शाह ने ठुकरा दी थी सलमान खान की फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई नए चेहरों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। इनमें कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर जरीन खान, स्नेहा उलाल, साई मांजरेकर और सूरज पंचोली शामिल हैं। इस लिस्ट में डेजी शाह का नाम भी शामिल है। हालांकि, एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में सलमान खान की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की 2014 की फिल्म जय हो के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले डेजी शाह एक बैकग्राउंड डांसर थीं। उन्हें पहली बार तमिल फिल्म वंदे मातरम (2010) में देखा गया था। डेजी शाह को सलमान खान ने अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया की शूटिंग के दौरान देखा था। इस फिल्म में वह एक बैकग्राउंड डांसर थीं। कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन भी फिल्म का हिस्सा थे। सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के बाद डेजी ने तीन साल तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट के रूप में काम किया। डेजी कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों के स्पेशल डांस नंबर का हिस्सा भी रही हैं। डेजी शाह को साल 2011 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म भद्र में लीड रोल मिला। इसके पहले उन्होंने सलमान की 2003 हिट फिल्म तेरे नाम के गानों लगन लगी और ओ जाना में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था।
एक इंटरव्यू में डेजी शाह ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें अपनी एक्शन-रोमांटिक फिल्म बॉडीगार्ड ऑफर की थी लेकिन एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। अगर डेजी ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया होता तो वह बॉडीगार्ड फिल्म में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभातीं। बाद में यह रोल हेजल कीच को दिया गया। (हिफी)



