फिल्मी

आउटसाइडर होकर भी रणवीर सिंह पहुंचे टाॅप पर

बॉलीवुड में आउटसाइडर होना कभी आसान नहीं रहा, लेकिन एक एक्टर ने अपनी मेहनत, जुनून और बहुमुखी प्रतिभा से न सिर्फ जगह बनाई, बल्कि टॉप की लिस्ट में शुमार हो गए। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के एक आम बिजनेसमैन के बेटे ने कभी सोचा भी नहीं था कि सपनों का शहर मुंबई उसकी किस्मत इस कदर बदल देगा। घर में फिल्मों का माहौल नहीं, न इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर था। सिर्फ एक सपना और उसे पूरा करने का जुनून साथ था। उसे पता था कि बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं होगा। अनगिनत ऑडिशन, लगातार रिजेक्शन और कई बार खुद पर शक होने लगा लेकिन हार मानना उसके स्वभाव में नहीं था और फिर वो दिन आया, जब उसने बॉलीवुड में जोरदार एंट्री मारी और स्ट्रगलर से टॉप स्टार बन बैठा। ये एक्टर और कोई नहीं वही धुरंधर है, जिसकी चर्चाएं इन दिनों खूब हो रही है, वो नाम है रणवीर सिंह। रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 में एक बिजनेसमैन जगजीत सिंह भवनानी और हाउस वाइफ अंजू के घर हुआ था। विदेश में पढ़ाई के बावजूद, उनका सपना सिनेमा में आना था और वह जानते थे कि उन्हें अपनी जगह खुद बनानी होगी। रणवीर की नानी के तार सिनेमा से रहे, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला। आरामतलब जिंदगी के बावजूद रणवीर का सपना हमेशा सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का था और इसलिए इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से ग्रेजुएट होने के बाद वे भारत लौटे और मुंबई की गलियों में स्ट्रगल शुरू कर दियाशुरुआती दौर में उन्हें कई ऑडिशन और असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन हार नहीं मानी। करीब 3-4 साल तक मैं अंधेरे में भटकता रहा। लेकिन जुनून और पर्दे पर दिखने की भूख ने उन्हें हार नहीं मानने दी। काफी रिजेक्शन के बाद आखिरकार 2010 में यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने उन्हें बैंड बाजा बारात में लीड रोल ऑफर किया। अनुष्का शर्मा के साथ यह रोमांटिक कॉमेडी इंस्टेंट हिट साबित हुई, जिसने 92 करोड़ की कमाई की। रणवीर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जो उनकी जर्नी का टर्निंग पॉइंट था और फिल्म ने उनके सपनों को हकीकत बना दिया। हालांकि, रणवीर ने एक जैसी भूमिकाओं से परहेज किया। संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम-लीला में दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस, बाजीराव मस्तानी (2015) और पद्मावत (2018) में ऐतिहासिक ड्रामा, और गुल्ली बॉय (2019) में रैपर की ग्रिट्टी भूमिका निभाई। अब रणवीर का कमबैक धमाकेदार है। आदित्य धर निर्देशित धुरंधर ने रिलीज के पहले दिन 27 करोड़ नेट कमाए, जो रणवीर की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button