डाॅन दाउद के चलते अंडर ग्राउंड हुई थीं जैस्मीन धुन्ना

बॉलीवुड किसी कलाकार को रातोंरात स्टार बना देता है, लेकिन उतनी ही तेजी से वह चेहरा भीड़ में गुम हो जाता है। ऐसी ही रहस्यमयी कहानी है जैस्मीन धुन्ना की। 1988 की प्रसिद्ध हॉरर फिल्म वीराना में उनके डरावने लेकिन बेहद खूबसूरत किरदार ने उन्हें अचानक सुर्खियों के केंद्र में ला दिया। दर्शकों को लगा था कि यह अदाकारा आगे लंबी दूरी तय करेगी, लेकिन उनकी लोकप्रियता जैसे ही चरम पर पहुंची, वे अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। आज भी उनकी गुमशुदगी, उनकी निजी जिंदगी और उनके ठिकाने को लेकर कई कहानियां, अफवाहें और रहस्य तैरते रहते हैं, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस स्पॉट की गई हैं। सालों बाद उन्हें देखकर लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। कभी दाऊद इब्राहिम के चलते अंडरग्राउंड हुई एक्ट्रेस कई साल बाद देखी गई हैं।रामसे ब्रदर्स की वीराना हॉरर फिल्मों के इतिहास में हमेशा याद रखने वाली फिल्मों में से एक है। कम बजट मात्र 60 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग तीन गुना कमाई की।
फिल्म को जितनी याद उसके डर के लिए किया जाता है, उतनी ही जैस्मीन की आकर्षक मौजूदगी के लिए भी। उनके रूप, उनकी रहस्यमयी चाल और मासूमियत की परतों में लिपटा भय, सबने मिलकर उन्हें एक अनोखी स्क्रीन प्रेजेंस दिया। जैस्मीन ने 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था और हातिम ताई, सरकारी मेहमान, तलाक जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं कीं, परंतु वीराना ने उन्हें एक अलग पहचान दी। फिर भी इसी हिट फिल्म के बाद उनका करियर जैसे थम गया और वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कम आधिकारिक जानकारी उपलब्ध है। साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक श्याम रामसे ने बताया था कि वे अभी भी मुंबई में रहती हैं और अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्मी
दुनिया से दूरी बना ली थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वीराना का सीक्वल बनाने पर वे जैस्मीन को फिर से कास्ट करना चाहेंगे। फिल्मी गलियारों में जैस्मीन की अचानक गुमशुदगी को लेकर कई सनसनीखेज दावे भी सामने आए। कुछ रिपोर्ट्स में अंडरवल्र्ड से जुड़े एक कुख्यात नाम के साथ उनकी पहचान की चर्चा की गई। कहा जाता था कि दाऊद उनकी खूबसूरती का इस कदर दीवाना था कि वो उनका पीछा करता था। दाऊद की दिलचस्पी ने उन्हें असहज और असुरक्षित महसूस कराया, जिसके कारण उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली। (हिफी)



