अडानी इंटर प्राइजेज को केदारनाथ में रोपवे प्रोजेक्ट

अडानी एंटरप्राइजेज को सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी लागत 4,081 करोड़ रुपए है। यह प्रोजेक्ट 6 साल में पूरा होगा और 36 मिनट में यात्रा संभव बनाएगा। इससे उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। करीब 4,081 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने सौंपा है। रोपवे की लंबाई 12.9 किलोमीटर होगी और इसे पर्वतमाला परियोजना के तहत पीपीपी मॉडल में तैयार किया जाएगा।इस रोपवे प्रोजेक्ट को अडानी एंटरप्राइजेज की रोड्स, मेट्रो, रेल और वाटर डिवीजन बनाएगी। यह प्रोजेक्ट पर्वतमाला योजना का हिस्सा है, जो सरकार की एक खास योजना है, जिसके तहत पहाड़ी इलाकों में रोपवे बनाए जा रहे हैं। इसे सरकार और प्राइवेट कंपनी की पार्टरनशिप (पीपीपी मॉडल) से बनाया जाएगा।
जब यह रोपवे बनकर तैयार हो जाएगा, तब केदारनाथ की 9 घंटे की कठिन चढ़ाई सिर्फ 36 मिनट में पूरी हो सकेगी। इस रोपवे में हर घंटे एक दिशा में 1,800 लोग यात्रा कर सकेंगे। इसका सीधा फायदा हर साल लाखों यात्रियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा जो केदारनाथ धाम जाते हैं। केदारनाथ हर साल करीब 20 लाख श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यह रोपवे प्रोजेक्ट बहुत ही बड़ा और अहम माना जा रहा है।अडानी ग्रुप ने बताया कि इस रोपवे को बनाने में 6 साल का समय लगेगा। इसके बाद कंपनी 29 साल तक इस रोपवे को चलाएगी। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ केदारनाथ की यात्रा आसान और तेज होगी, बल्कि उत्तराखंड में लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा -‘केदारनाथ रोपवे एक ऐसा पुल है जो आस्था को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ता है।’ उन्होंने कहा कि इससे यात्रा ज्यादा सुरक्षित, तेज और आसान हो जाएगी। इससे लाखों लोगों की आस्था को सम्मान मिलेगा और स्थानीय लोगों को नई नौकरियां और कमाई के मौके भी मिलेंगे। यह प्रोजेक्ट अडानी ग्रुप की उस सोच को दिखाता है जिसमें देश के विकास के साथ लोगों की भलाई भी जरूरी है।