देश
मैक्सिको सिटी की सबसे बड़ी थोक मंडी सेंट्रल डे एबेस्टो का कृषि मंत्री ने जायजा लिया

-ओम प्रकाश उनियाल
देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने मैक्सिको दौरे के दौरान मैक्सिको सिटी की सबसे बड़ी थोक मंडी श्सेंट्रल डे एबेस्टोश् का भ्रमण कर वहां कृषि उत्पादों के विपणन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेंट्रल डे एबेस्टो विश्व की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है, जहां प्रतिदिन 5 लाख लोग व्यापार करते हैं।
इस अवसर पर अधिकारियों से मंडी के संचालन तथा व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कृषि उद्योगपतियों को आगामी दिसंबर माह में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होकर उत्तराखंड में कृषि के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने का निमंत्रण दिया।