व्यक्तित्व अधिकार की रक्षा के लिए ऐश्वर्या पहुंची कोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने व्यक्तित्व अधिकार की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी पर्सनैलिटी, नाम, तस्वीरें, आवाज और पहचान का किसी भी प्रकार से अवैध इस्तेमाल न किया जाए। इससे पहले अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारे भी अपने हक के लिए कोर्ट जा चुके हैं, जहां उन्होंने आर्थिक लाभ कमाने के लिए बिना इजाजत उनकी तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल करने वालों पर रोक लगाने की मांग की थी। जस्टिस तेजस कारिया की बेंच ने इस याचिका की सुनवाई में कहा कि जो एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन करते हैं उन्हें ये हटाने पड़ेंगे। ये सीधे तौर पर ऐश्वर्या राय के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।
जस्टिस तेजस ने कहा कि हम सभी के खिलाफ लिंक हटाने का आदेश देंगे, क्योंकि शिकायतें बड़ी हैं लेकिन हर किसी के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए जाएंगे। ऐश्वर्या राय द्वारा दर्ज याचिका में उनके नाम, छवि, पर्सनैलिटी, आवाज और अन्य विशेषताओं की सुरक्षा की मांग की गई थी। ऐश्वर्या राय की ओर से पैरवी कर रहे प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने याचिका में कहा कि बहुत सी संस्थाएं और लाभ कमाने के उद्देश्य से एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी अधिकारों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है, जहां उनके नाम, तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके अपने आर्थिक लाभ के लिए प्रचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई अश्लील वीडियो को भी छेड़छाड़ कर ऐश्वर्या की छवि से जोड़ा जा रहा है। ये पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड एक्टर अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। इससे पहले जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर ने भी ये कदम उठाया था। (हिफी)