अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन करीब 6.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी यूं है कि जस्सी रंधावा (अजय देवगन) की पत्नी डिंपल (नीरू बाजवा) लंदन में जॉब कर रही है, जबकि वह पंजाब में वीजा मिलने का इंतजार। एक दशक के बाद जस्सी को आखिरकार वीजा मिल जाता है, मगर जब वह डिंपल के पास पहुंचता है तो पता चलता है कि डिंपल किसी और के प्यार में है और वह जस्सी को तलाक देना चाहती है। इधर, एक दिन जस्सी पाकिस्तानी मूल की राबिया (मृणाल ठाकुर) से टकराता है, जिसका पति दानिश (चंकी पांडे) उसे छोड़कर भाग गया है। राबिया अपने परिवार जैसी टीम महविश (कुब्रा सैत), गुल (दीपक डोबरियाल) और सौतेली बेटी सबा (रोशनी वालिया) के साथ शादियों में नाचने-गाने का काम करती है।
सबा, शहर के धाकड़ राजा संधू (रवि किशन) के बेटे गोगी (साहिल मेहता) से प्यार करती है। दोनों शादी करना चाहते हैं, मगर देशभक्त राजा को पाकिस्तानी और नाचने गाने वाले लोगों दोनों से नफरत है। अपना जस्घ्सी इमोशनल भी है। वह खुद अपना घर टूटने का गम झेल रहा है। इसलिए वह सबा का घर बसाने के लिए उसका फौजी सरदार पिता होने का नाटक करता है। लेकिन उसका यह झूठ और नाटक क्या-क्या गुल खिलाता है? यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा। सन ऑफ सरदार में पहले पार्ट में जोक नहीं हैं। पहले पार्ट से कोई कनेक्शन हीं है। स्क्रीनप्ले सिंपल है। फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, लेकिन जैसे ही और करेक्टर्स आते हैं फिल्म में रोमांच बढ़ने लगता है। जगदीप सिंह सिद्धू और मोहित जैन की राइटिंग थोड़ी लाइट है। फर्स्ट पार्ट हालांकि विनर होता है। सेकेंड भाफ उथल पुथल से शुरू होता है और कुछ सीन थोड़े कमजोर लगते हैं। क्लाइमेक्स टाइम पर ट्रैक पर आ जाता है। राइटिंग बेतुका नहीं है। (हिफी)