अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के अहमद शरीफ चैधरी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर पाकिस्तान में आतंकवाद का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था। उन्होंने पाक स्थित आतंकवादी समूहों को भारतीय समर्थन का आरोप लगाया। वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया कि भारत प्रॉक्सी के जरिए पाकिस्तान को अस्थिर करने में लगा है। भारत ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को जिस तरह से ग्लोबली एक्सपोज किया है, अब उसकी दाल कभी नहीं गलने वाली। बावजूद इसके आसिम मुनीर और उनके चेले अनाप-शनाब बयानबाजी में लगे हुए हैं। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अजीत डोभाल का नाम लिया था। अब खुद सामने आकर अजीत डोभाल ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके ऑपरेशन सिंदूर वाले जख्म को कुरेद दिया।
आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने सबके सामने बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। दरअसल, पाकिस्तान के आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चैधरी ने एक दिन पहले ही अजीत डोभाल का जिक्र किया था। अजित डोभाल ने 11 जुलाई को आसिम मुनीर के जले पर नमक छिड़का। उसके उस जख्म को ताजा किया, जिससे पूरा पाकिस्तान आज भी कराह रहा है। अजीत डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा,’ हमें अपनी स्वदेशी तकनीक को विकसित करना होगा। यहां ‘सिंदूर’ का जिक्र हुआ। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितना ज्यादा देशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ। हमने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को चुना था, और ये ठिकाने बॉर्डर पर नहीं बल्कि देश के भीतर गहराई में थे। हमने एक भी निशाना नहीं छोड़ा। अजीत डोभाल ने कहा, ‘हर लक्ष्य पर सटीक प्रहार हुआ। हमला कहीं और नहीं हुआ। सिर्फ वहीं हुआ, जहां हमें पता था कि वहां कौन मौजूद है। पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में केवल 23 मिनट लगे।’