फिल्मी

नसीब फिल्म के गाने की शूटिंग में अमिताभ बने थे बेयरा

बॉलीवुड में स्टार-स्टडेड गानों की बात हो तो फराह खान की ‘ओम शांति ओम’ का टाइटल ट्रैक याद आता है, जहां दर्जनों सितारे एक साथ नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेंड बहुत पहले शुरू हो चुका था? साल 1981 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नसीब’ में निर्देशक मनमोहन देसाई ने ‘जॉन जानी जनार्दन’ गाने के जरिए बॉलीवुड की आधी से ज्यादा इंडस्ट्री को एक फ्रेम में उतार दिया था। इस गाने में राज कपूर, शम्मी कपूर, रणधीर कपूर, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, राकेश रोशन, विजय अरोरा, वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर, माला सिन्हा, बिंदू, सिमी ग्रेवाल, सिंपल कपाड़िया और प्रेमा नारायण जैसे दिग्गज सितारे शामिल थे। यह शूटिंग आरके स्टूडियोज में एक हफ्ते तक चली और इसके पीछे की कहानी बेहद रोचक है।
इस गाने की शूटिंग का किस्सा हाल ही में मनमोहन देसाई के बेटे केतन देसाई ने सुनाया, जो उस वक्त महज 17 साल के थे। यूट्यूब पर मंजू रामानन टॉक्स पर बात करते हुए उन्होंने इस किस्से को शेयर किया और बताया कैसे उनके पिता ने इस असंभव लगने वाले आईडिया को हकीकत में बदलकर रख दिया। केतन ने बताया, ‘पापा अपने राइटर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। किसी ने पूछा कि बैक-टू-बैक हिट्स के बावजूद वे हमेशा नर्वस क्यों रहते हैं? उन्होंने जवाब दिया, ‘तुम अभी सफलता का जश्न मना रहे हो, जबकि मैं सोच रहा हूं कि अगली बार ‘बार’ को कैसे ऊंचा उठाऊं।’ जब पूछा गया कि मल्टी-स्टारर फिल्म से बड़ा क्या हो सकता है, तो उन्होंने अचानक कहा, ‘क्या होगा अगर हम पूरी इंडस्ट्री को एक सीन में इकट्ठा कर लें?’ चूंकि अमिताभ बच्चन पहले से ही गाने में वेटर का रोल कर रहे थे, इसलिए उन्होंने एक पार्टी का सेटअप सोचा जहां सभी सितारे आएं और अमिताभ उन्हें सर्व करें। केतन के मुताबिक, यह सुनकर वह घबरा गए। ‘मैंने बापू (मनमोहन देसाई) से कहा, ‘कहना आसान है, लेकिन इसे अंजाम कैसे देंगे?’ उन्होंने मुझे देखा और पूछा, ‘क्या तुम अपनी सैलरी से संतुष्ट हो?’ जब मैंने हां कहा, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘फिर इसे करके दिखाओ।’ उन्होंने खुद बड़े सितारों से बात की, जबकि बाकी सितारों को कोऑर्डिनेट करना, कॉस्ट्यूम का इंतजाम करना और लॉजिस्टिक्स मैनेज करना मेरी जिम्मेदारी थी।’ (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button