अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज

अनुपम खेर की बहुप्रतीक्षित फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था जिसे तारीफें मिली थीं। अब फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बाद नेटिजंस एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि फिल्म को लेकर अच्छे रिएक्शंस मिल रहे हैं। इस फिल्म को देखने के पाद नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये शानदार फिल्म है और अनुपम खेर और शुभांगी की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। एक शिक्षक और समीक्षक होने के नाते कह सकता हूँ इस साल की सबसे बड़ी प्रेरक फिल्म अगर कोई कहे यह काम आप के बस का नहीं है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी हैए जो ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार है। तन्वी अपने साहस और हौसले के दम पर सबको चैंका देती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शुभांगी दत्त नजर आ रही हैं। शुभांगी के अलावा इस फिल्म में अरविंद स्वामी बोमन ईरानी जैकी श्रॉफ पल्लवी जोशीए इयान ग्लेन अनुपम खेर जैसे सितारे मौजूद हैं। (हिफी)