अरहान पटेल बने तू मेरी पूरी कहानी के हीरो

अभिनेता अरहान पटेल महेश भट्ट की फिल्म तू मेरी पूरी कहानी से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे है। महेश भट्ट की आने वाली लव स्टोरी तू मेरी पूरी कहानी सिर्फ अपनी कहानी को लेकर ही नहींए बल्कि इसकी कास्टिंग के अनोखे चुनाव की वजह से भी चर्चा में है। इस फिल्म से नए कलाकार अरहान पटेल बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। वह इस फिल्म में रोहन का किरदार निभाएंगे।
किसी स्थापित स्टार के बजाए नए चेहरे को मौका देना भट्ट कैंप की पहचान रहा हैए जिसने हमेशा इंडस्ट्री को नई प्रतिभाएं दी हैं। छोटे शहर से सिल्वर स्क्रीन तक अरहान पटेल की यात्रा बॉलीवुड में प्रवेश करने के उनके सपने को बखूबी प्रदर्शित करती है। मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सीहोर से आने वाले अरहान का कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था और वे एक साधारण.सी नौकरी कर रहे थे। उनका सादा और सच्चा व्यक्तित्व ही थाए जो फिल्म के निर्माताओं की नजर में आया। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक टीम एक ऐसे नए चेहरे की तलाश में थीए जो रोहन के किरदार को असलियत के साथ निभा सके और यह सब उन्हें अरहान में मिला। टर्निंग पॉइंट तब आयाए जब अरहान की पहली मुलाकात महेश भट्ट से हुई। उस पल वे काफी भावुक हो गए और रो पड़े और यही सच्चाई फिल्म की टीम को भा गई। टीम का मानना था कि कोई भी स्थापित कलाकार उस असलियत को पर्दे पर नहीं ला सकताए जो अरहान की सादगी और सच्चाई में है। फिल्म तू मेरी पूरी कहानी को इंडस्ट्री की दिग्गज टीमबना रही है। महेश भट्ट क्रिएटिव विजनरी हैंए जबकि फिल्म का संगीत अनु मलिक तैयार कर रहे हैं। फिल्म अजय मुरडिया और विक्रम भट्ट के नेतृत्व में निर्मित हो रही है। पटकथा श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने लिखी हैए और निर्देशन भी सुहृता दास ही कर रही हैं। (हिफी)