आस्ट्रेलिया के पीएम ने ईरान पर लगाया गंभीर आरोप

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ईरान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीएम अल्बनीज ने ईरान पर ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 2 यहूदी विरोधी हमलों का निर्देश देने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश ईरानी राजदूत को निष्कासित कर रहा है। पीएम अल्बनीज ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं के अनुसार सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जुड़े हैं।हमास और इजरायल के बीच 2023 में जंग शुरू होने के बाद से सिडनी और मेलबर्न दोनों शहरों में यहूदी विरोधी घटनाओं में तेजी आई है। अल्बनीज ने खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘एएसआईओ (ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन) पर्याप्त विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक बेहद परेशान करने वाले निष्कर्ष पर पहुंचा है। इनमें से कम से कम 2 हमलों का निर्देश ईरान सरकार ने दिया था। ईरान ने अपनी संलिप्तता छिपाने की कोशिश की लेकिन एएसआईओ का आकलन है कि हमलों के पीछे ईरान का ही हाथ था।’’ ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ईरानी राजदूत अहमद सादगी और उनके 3 सहयोगियों को देश छोड़ने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। वोंग ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी राजदूत को निष्कासित किया है। वोंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने ईरान की राजधानी तेहरान से अपने भी अपने दूत वापस बुला लिये हैं। ईरान में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को स्वदेश लौटने की सलाह दी गई है, साथ ही कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ईरान न जाएं। अल्बानीज ने हाल ही में ऐलान किया था कि ऑस्ट्रेलिया फलस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देगा। ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपत्ति जताई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग के बाद से ऑस्ट्रेलिया में स्कूलों, घरों और प्रार्थना स्थलों को निशाना बनाया गया है। साथ ही यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है।