बाहुबली नये नाम से फिर पर्दे पर आएगी

भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य और सफल फ्रेंचाइजी बाहुबली एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। निर्देशक एस.एस. राजामौली ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसको देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नए पोस्ट में प्रभास और राणा दग्गुबाती के दमदार लुक्स में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों किरदारों के बीच तीव्र टकराव की झलक दिखाई दे रहा है। इसके साथ मेकर्स ने ये भी ऐलान किया है कि आखिर कब फिल्म रिलीज होगी।
2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और 2017 की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ जैसे सवाल ने महीनों तक पब्लिक को जोड़े रखा था। अब ‘द एपिक’ के साथ यह कहानी एक नए अध्याय में प्रवेश करने जा रही है।
नए पोस्टर में आगे अमरेंद्र: महेंद्र बाहुबली यानी प्रभास का सशक्त और दृढ़ चेहरा दिख रहा है, जबकि पीछे से भल्लालदेव (राणा दग्गुबाती) का उग्र रूप दिख रहा है। दोनों के चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में जंग का जुनून साफ झलकता है। फिल्म का टाइटल ‘बाहुबली-द एपिक’ के साथ 31 अक्टूबर 2025 की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। मेकर्स का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक स्पेक्टेकल होगा। फैंस ने भी इस महायुद्ध की झलक को लेकर उत्साह जताया है। (हिफी)