फिल्मी

बरखा के योगिन बनने के फैसले ने चैंकाया था

बरखा मदान ने 2012 में योगिन बनने का फैसला लेकर सबको चैंका दिया। उन्होंने फैंस को नन बनने के अपने फैसले से चैंका दिया। अब बरखा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और बौद्ध भिक्षु बनकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़कर वह पहाड़ों और नदियों के किनारे अपनी जिंदगी बिता रही हैं। बरखा मदान ने फिल्मों और एक्टिंग से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी संन्यासिन वाली जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं।
90 के दशक में, बॉलीवुड में कई नई हसिनाएं उभरीं जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर अपार स्टारडम हासिल किया और भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया। ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर सुष्मिता सेन, दिव्या भारती, पूजा बत्रा, नगमा और प्रीति जिंटा जैसी कई अभिनेत्रियों ने 90 के दशक या इसके आखिरी में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये हिंदी सिनेमा का वो दौर था जब अभिनेत्रियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन था। फिल्मों के लिए हसिनाओं में अनबन तक हो जाती थी। लेकिन, क्या आप उस ब्यूटी क्वीन के बारे में जानते हैं, जिसने अभिनय की दुनिया में कदम जमाने के बाद अपने चमचमाते करियर को ठोकर मार दी और एक योगिन बन गई? ये कोई और नहीं बल्कि बरखा मदान हैं, जो अब ग्यालतेन समतेन के नाम से जानी जाती हैं। बरखा मदान ने अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से डेब्यू किया था, जो 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रेखा, रवीना टंडन, इंदर कुमार और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं बरखा मदान ने इस फिल्म में जेन नाम की लड़की का किरदार निभाया था। लेकिन, 2003 में रिलीज हुई श्भूतश् वो फिल्म थी, जो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने भूत मंजीत खोसला की भूमिका निभाई थी और
अपने जबरदस्त अभिनय से प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली में अपना नाम दर्ज कराया। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button