सेलिना ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं सेलिना ने हाल ही में पति पीटर हाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सेलिना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा सहित भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से ही सेलिना लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर अपने दुख जाहिर किए। पति से चल रही कानूनी जंग के बीच सेलिना जेटली ने एक नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को ब्रोकेन हार्ट मदर बताया है और मीडिया से खास अपील की है। सेलिना जेटली और पीटर हॉग 13 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद सेलिना ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली और विदेश में ही शिफ्ट हो गईं। सेलिना और पीटर के 3 बेटे हैं। अब शादी के 13 साल और तीन बच्चों के होने के बाद सेलिना ने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं और दोनों के बीच का मामला कोर्ट में है। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया एक पोस्ट के जरिए मीडिया से खास अपील की है।
सेलिना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- “महत्वपूर्ण अनाउंसमेंट, डियर मीडिया मेंबर्स, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे कानूनी मामलों से जुड़ी किसी भी खबर या कवरेज में मेरे बच्चों के नाम या तस्वीरों का इस्तेमाल न करें। मैं आपकी संवेदनशीलता और समझदारी के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। ब्रोकेन हार्ट मां। सेलिना ने हाल ही में पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा के आरोप में केस दर्ज कराया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। अब अपने बच्चों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया है ताकि उनकी कानूनी लड़ाई का असर उनके बच्चों पर ना पड़े। (हिफी)



