लेखक की कलम

नजदीकी संबंध चुनावी दूरी

चुनाव में भले ही आचार संहिता लागू होती हो लेकिन चुनावी राजनीति में सभी बंधन टूट जाते हैं। नजदीकी संबंध भी चुनाव मंे एक दूसरे के खिलाफ दूरी पैदा कर देते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान यही देखने को मिल रहा है। फिल्मी दुनिया से जुड़े खेसारी लाल यादव और पवन सिंह अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे हैं तो दोनों के बीच दूरी बढ़ गयी है। हालंाकि एक-दूसरे को बड़ा भाई और छोटा भाई कहने वाले अब निजी जीवन पर भी टिप्पणी करने लगे हैं। उधर, लालू यादव के दोनों बेटे तो सगे भाई हैं लेकिन चुनाव अलग-अलग पार्टी से लड़ रहे हैं और चुभते हुए तीर भी चला रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। इस चुनाव में राज्य की छपरा सीट भी चर्चा का विषय बन गई है जहां पर 6 नवंबर को चुनाव है। इस सीट पर राजद ने भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है। वहीं, दूसरी ओर एक और भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह इस वक्त एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह ने हाल ही में खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था। अब खेसारी ने भी पवन सिंह को जवाब दिया है।
पवन सिंह की उन पर की गई टिप्पणी पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसरी लाल यादव कहते हैं, …वह मेरे बड़े भाई हैं…मेरे बारे में, उन्होंने हाल ही में कहा था, मैं एक पानी पे नहीं रहता। एक दिन मैंने कहा कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया के कारण यहां हूं। अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श बनाया है, तो यह उन्हें मेरा कर्मदाता या मेरा भगवान नहीं बनाता है। आप बड़े भाई हैं, लेकिन किसी के कार्य ही उन्हें बड़ा बनाते हैं। मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता। मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं? मैं उनसे कहता हूं- कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। अपनी मंदिर-अस्पताल टिप्पणी पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव कहते हैं, मेरे कहने का मतलब यह है कि राम मंदिर बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना महत्वपूर्ण नहीं है? क्या नौकरियां महत्वपूर्ण नहीं हैं? क्या शिक्षा महत्वपूर्ण नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रम्प को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था। आगे बढ़ें और हर जगह मंदिर बनाएं लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप 200 मंदिर बनाएं। दिखाओ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है…भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों की तो बस मूर्ति होती है। सिर्फ मंदिर ही क्यों?…ये लोग बदलते रहते हैं। अगर आप उनसे विकास के बारे में पूछोगे तो वे आपको मंदिर-मस्जिद या सनातन में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे…मैं किसी से नहीं डरता।
जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह पहुंचे। पवन की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद लोग बेकाबू हो गए। पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रमुख स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि वे खुद चुनाव मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता ने एनडीए के प्रचार अभियान को जोरदार बूस्ट दिया है।
वहीं, बिहार में जिन विधानसभा सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें महुआ विधानसभा सीट और राघोपुर विधानसभा सीट भी हैं। महुआ सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, राघोपुर सीट से उनके छोटे भाई और राजद के नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के माध्यम से राजद के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं और अपने ही भाई तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं।जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि अभी वो बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंगे राघोपुर।
बता दें कि कुछ ही समय पहले लालू यादव ने तेज प्रताप को राजद पार्टी और परिवार से निकाल
दिया था। ऐसे में तेज प्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है और भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। तेज प्रताप खुद महुआ सीट से चुनाव लड़
रहे हैं।
गत 2 नवम्बर को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यह सीट उनके भाई तेज प्रताप यादव का गढ़ मानी जाती है। वहीं महुआ में तेजस्वी यादव की रैली के बाद बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधा। तेज प्रताप ने तेजस्वी को छोटे और नादान भाई कहकर संबोधित किया। इसके अलावा तेज प्रताप ने जनता से अपील की है कि वो हमें जिता कर सदन भेजने और महुआ को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करें। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।
तेज प्रताप ने जनता से अपील करते हुए कहा, महुआ की आदरणीय जनता जनार्दन से मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हमें महुआ से भारी मतों से जिता कर सदन भेजने और महुआ को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। विजयी महुआ, विकसित महुआ।
(अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button