अमिताभ को छोटा भाई मानते हैं धर्मेन्द्र

बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की’शोले’ वाली अमर दोस्ती आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है। 1975 की इस आइकॉनिक फिल्म ने न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया, बल्कि रियल लाइफ में भी इनकी बॉन्डिंग को अमर कर दिया। हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जहां धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के प्रति अपने प्यार का इजहार करते नजर आए थे। यह वीडियो साल 2016 का है जब ‘शोले’ की यादों में डूबे ये कलाकार एक साथ आए थे।
धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन को ‘छोटा भाई’ कहकर अपना प्यार जताया था। 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत सही नहीं हैं और लोग उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। अब धर्मेंद्र और अमिताभ की एक क्लिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस अब भावुक होकर कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। 2016 में ‘शोले’ के 40 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन एक रीयूनियन इवेंट में मिले थे। इस दौरान खुलकर दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की। अमिताभ ने सबसे पहले हेमा मालिनी की मेहनत की सराहना की और कहा, ‘उनके सामने तो लगता है मैं कुछ काम ही नहीं करता।’ जवाब में धर्मेंद्र ने अमिताभ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ‘पूरी इंडस्ट्री का इंजन बना हुआ है। सब पीछे-पीछे चल रहे हैं। मैं देखता हूं उनकी कौन सी स्पीड है। कोशिश करता हूं लेकिन ये जवान बच्चा मेरा बाज नहीं आता। कुछ न कुछ करता ही रहता है। भगवान इसको बहुत लंबी उम्र दे।’ धर्मेंद्र अमिताभ को अपना ‘प्यारा छोटा भाई’ बताते हुए इमोशनल हो गए। ‘मेरा प्यारा छोटा भाई है। जान से प्यारा है। ये जितना करेगा, हम सबके लिए एक सबक बन के रह जाएगा।’ फिर नजर पड़ी जया बच्चन पर, जिन्हें उन्होंने ‘गुड़िया’ कहा। धर्मेंद्र यादों के पुल बांधते हुए बोले, ‘और मेरी ये प्यारी सी गुड़िया बैठी है (जया बच्चन)।’ उन्होंने ‘गुड़िया’ फिल्म के सेट से एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जहां जया ने उनकी फिल्मों की तारीफ की और ऑटोग्राफ मांगा। ‘मैं अपनी गुड़िया को कभी भूल नहीं सकता। ये मेरी बच्ची है, बहन है, सब कुछ है।’ गौरतलब है कि धर्मेंद्र को हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। (हिफी)



